Author: CHANAKYA SHAH

✍️ नाम्या स्माइल फाउंडेशन तथा रामगढ़िया सभा के संयुक्त तत्वाधान में रामगढ़िया सभा के योद्धा महाराजा जस्सा सिंह रामगढ़िया के 300वा जयंती के अवसर पर एक दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर, विश्वकर्मा टेक्निकल इंस्टिट्यूट में आयोजित की गई। वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार उपस्थित और नम्या स्माईल फाउंडेशन के संस्थापक पूर्व विधायक कुणाल षडंगी ने फीता काटकर व द्वीप जलाकर शिविर की शुरूआत की। रामगढ़िया सभा के सदस्यों ने आगंतुक अतिथियों को बुके तथा महाराणा जस्सा सिंह जी के फोटो देखकर सम्मानित किया। इस स्वास्थ्य शिविर में 343 से ज्यादा लोगों ने जांच करवाया। इस शिविर की खास विशेषता यह…

Read More

जमशेदपुर : गोलमुरी में आपसी रंजिश में चली गोली में घायल अमनदीप को इलाज के लिए टीएमएच में भर्ती कराया गया था. जहां डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया है जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। आपके बताते चले कि गोलमुरी थाना अंतर्गत मस्जिद रोड में अपराधियों ने अमनदीप को देर रात गोली मार दी थी. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से से फरार हो गए. अमनदीप सनातन उत्सव समिति का सदस्य है।

Read More

जमशेदपुर : गोलमुरी में अपराधियों ने की फायरिंग एक घायल जमशेदपुर के गोलमुरी थाना अंतर्गत मस्जिद रोड में अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मार दी. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से से फरार हो गए. इधर घायल को इलाज के लिए टीएमएच पहुंचाया गया है जहां घायल की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार घायल का नाम अमन है वह टूइलाडूंगरी का रहने वाला है। सूत्रों के हवाले से पता चला कि रंजिश में अब्दुला नामक व्यक्ति संग आठ दस युवकों ने गोलमुरी टूइलाडूंगरी निवासी अमनदीप सिंह नामक युवक को गोली मारकर…

Read More

जमशेदपुर : गोलमुरी में अपराधियों ने की फायरिंग एक घायल जमशेदपुर के गोलमुरी थाना अंतर्गत मस्जिद रोड में अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मार दी. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से से फरार हो गए. इधर घायल को इलाज के लिए टीएमएच पहुंचाया गया है जहां घायल की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार घायल का नाम अमन है वह टूइलाडूंगरी का रहने वाला है।

Read More

जमशेदपुर : टैक्सी ड्राइवरो के साथ जबरदस्ती टाटानगर रेलवे स्टेशन में पार्किंग के नाम पर ₹20 लिया जा रहा है ड्रॉप करने पर लेकिन उसका रसीद नहीं दिया जा रहा है यह काफी लंबे समय से चल रहा है जब रसीद मांगा जा रहा है तो लोग पर उतारू हो जाते हैं ओला के ड्राइवर भाइयों ने टैक्सी यूनियन के जमशेदपुर अध्यक्ष गौरव कुमार मिश्रा से बात की है उन्होंने आश्वासन दिया है कि जल्द ही इस समस्या को दूर किया जाएगा चाहे पार्किंग के हेड से बात क्यों ना करना पड़े रसीद देना उनका उचित बनता है. यूनियन के…

Read More

जमशेदपुर : महाकाल संघ नेहरू कॉलोनी सीतारामडेरा के बैनर तले आज सीतारामडेरा स्लैग रोड में भोग का वितरण गया. यह आयोजन महाकाल संघ नेहरू कॉलोनी सीतारामडेरा के बैनर तले महाकाल से सकुशल वापसी के बाद किया गया. इस आयोजन में मुख्य रूप से कोला मुखी, बंटी रजक, अमन भुईयां, बादल मुखी, कार्तिक भुईयां, मंगल राम, ऋतिक भुईयां, विशाल भारती, सावन भुईयां, संतोष लकड़ा, राजन केवर्टा, गोपाल राम, प्रह्लाद लोहरा, राजेश तिवारी, राजेश ठाकुर, भरत कच्छप, विक्रम, शंकर दास, कमल पासवान, शंकर भुईयां, राजेश कुमार आदि शामिल थे।

Read More

जमशेदपुर : साकची में शनिवार को आदित्यपुर का रहने वाला एक फर्जी पत्रकार पकड़ा गया है. पकड़े गए युवक का नाम रवि भूषण कुमार है. वह ड्राइविंग का काम भी करता है. एक महिला को लेकर कार से वह पुरी गया था. बताते हैं कि वहां उसने महिला के साथ बदतमीजी भी की. बाद में टूर एंड ट्रेवल्स एसोसिएशन के अध्यक्ष ने जब उससे पूछताछ की तो उसने खुद के पत्रकार होने की बात कही और एक आईडी भी दिखाया. जब टूर एंड ट्रेवल्स के अध्यक्ष उसे लेकर साकची स्थित प्रेस क्लब के ऑफिस गए तो पता चला उसकी आईडी…

Read More

जमशेदपुर : जमशेदपुर के साकची के कालीमाटी रोड स्थित मुख्य सड़क से अतिक्रमण हटाया गया. जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के कार्यालय के सामने से लेकर गोलमुरी के आरडी टाटा कोई गोलचक्कर तक अतिक्रमण हटाने को लेकर एक दिन पहले ही अनाउंसमेंट कर दी गई थी. इस दौरान बड़े पैमाने पर सुरक्षा का इंतजाम किया गया था. पुलिस फोर्स और मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में यहां से अतिक्रमण हटाया गया. सड़क जाम कर रहे लोगों के सामानों को जप्त किया गया. दुकानदारों द्वारा बाहर सामान रख दिया गया था. जिसके सारे सामानों को जप्त किया गया। सारे हार्डिंग को भी हटा दिया…

Read More

जमशेदपुर। सूर्य मंदिर समिति द्वारा सात दिवसीय श्रीराम कथा में कथा वाचन हेतु अयोध्याधाम से पधारे कथा मर्मज्ञ पंडित गौरांगी गौरी जी ने टाटानगर गौशाला का भ्रमण किया। उन्होंने टेल्को स्थित भुवनेश्वरी मंदिर में पूजा अर्चना की एवं बाराद्वारी ओल्ड ऐज होम का भ्रमण किया। टाटानगर गौशाला में पूज्य पंडित गौरांगी गौरी ने गौ सेवा की। इस दौरान झारखंड प्रादेशिक गौशाला संघ के प्रदेश महामंत्री अनिल मोदी, श्री टाटानगर गौशाला समिति के अध्यक्ष कैलाश सरायवाला, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार, सूर्य मंदिर समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, राजकुमार अग्रवाल, विमल जालान, हेमेंद्र जैन, शंभु सिंह एवं अन्य उपस्थित थे।

Read More

जमशेदपुर : इंटरनेशनल रौनियार वैश्य मैरिज ब्यूरो, जमशेदपुर की बैठक बंगाल क्लब में संध्या 5:00 से हुई, बैठक में एक पुस्तक “Address cum Directory” का विमोचन किया गया जिस के मुख्य अतिथि रतन लाल गुप्ता ज्वाइंट कमिश्नर सेल टैक्स, विशिष्ट अतिथि डॉ रामकुमार सीनियर फिजीशियन, डॉक्टर अमित गुप्ता MGM Medical College मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामायण प्रसाद ने की और संस्था के बारे में और उसके उद्देश्यों के बारे में विस्तार से संस्था के मुख्य संपादक अनुग्रह नारायण गुप्ता ने जानकारी दी। इस समारोह को सफल बनाने में मुख्य रूप से भगवान प्रसाद भूतपूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष, टी एन गुप्ता,…

Read More