Author: CHANAKYA SHAH

जमशेदपुर : जमशेदपुर प्रेस क्लब के क्रिकेट मीडिया कप 2023 के तीसरे दिन दो मैच खेले गए. पहला मैच खरकई नाइट राइडर्स और स्वर्णरेखा सोल्जर के बीच और दूसरा मैच जाबांज जुबली और डेयरिंग दोमुहानी के बीच खेला गया. जमशेदपुर के कीनन स्टेडियम में खरकई नाइट राइडर्स और स्वर्णरेखा सोल्जर के बीच खेले गए रोमांचक मैच को खरकई नाइट राइडर्स ने चार विकेट से जीत लिया. इस मैच में खरकई नाइट राइडर्स के बल्लेबाज चाणक्य शाह ने अर्धशतकीय पारी से मैच को जीत दिलाई। पहले मैच में सुबह स्वर्णरेखा सोल्जर के कप्तान अमजद खान ने टॉस जीता और पहले बैटिंग…

Read More

जमशेदपुर : सनातन उत्सव समिति के टीम द्वारा गोमलमुरी दस नंबर बस्ती की महिला को अपने पुत्री को शादी में आ रही कठिनाईओ में सहारा बना टीम सनातन उत्सव समिति और पुत्री को बहन बना उसके शादी में मे पलंग, अलमीरा और राशन का समान की सहायता की गई। उक्त अवसर पर सनातन उत्सव समिति के चिंटू सिंह ने कहा की किसी भी बहन को जरूरत पड़े सनातन उत्सव समिति उसके लिए भाई बनकर उसके है दुख दर्द बाटने का कार्य करेगा और जरूरतमंद लोग साकची स्थित सनातन उत्सव समिति के कार्यालय में संपर्क कर अपनी बातो को रख मदद…

Read More

जिनके हाथों में है सियासत की बागडोर जिन्होंने किया उद्घाटन वही धरने दे रोना रो रहे : अप्पू तिवारी जमशेदपुर : आजसू नगरपालिका की टीम जुगसलाई फाटक बंद के खिलाफ धरना पर बैठा और अपनी मांगों को उचित फोरम पर रखने और उसके निदान हेतु आजसू पार्टी आंदोलन करते रहेगी ,धरने का नेतृत्व कर रहे जुगसलाई नगरपालिका के अध्यक्ष तनवीर आलम ने बताया की आम जनमानस की बगैर परवाह किए अचानक रेलवे प्रशासन द्वारा खासकर झारखंड के हेमंत सोरेन की सरकार ने पुल निर्माण कर मामले सुलझाने के बजाय और मामले को उलझा दिए है जबकि इस पुल का निर्माण…

Read More

जमशेदपुर : महान स्वतंत्रता सेनानी, कवि, प्रथम स्नातक, अधिवक्ता, और आधुनिक ओडिशा के वास्तुकार, उत्कल गौरव मधुसूदनदास को उनकी 89वीं पुण्यतिथि पर गोलमुरी उत्कल समाज के उपाध्यक्ष अशोक कुमार सामंत, अध्यापक त्रिलोचन गोप, भुवनेश्वर राय, अध्यापिका पूजा पांडे के द्वारा समाज प्रांगण में स्थापित मधुसूदन दास जी का प्रतिमा पे माल्यार्पण कर उन्हें स्मरण करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित किए।

Read More

कदमा हनुमान मंदिर के पीछे की घटना है… जमशेदपुर : शहर के सिटी एसपी के विजय शंकर के निर्देश पर कदमा की पुलिस टीम ने शुक्रवार की देर रात मटका अड्डे पर छापेमारी की. इस दौरान मटका खेलने और खेलाने वाले मौके से फरार हो गये थे, लेकिन ठीक पास से ही पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर थाने पर लेकर आयी है. कदमा थाना प्रभारी अशोक राम का कहना है कि गिरफ्तार आरोपी के पास से पुलिस ने 4130 रुपये बरामद किया है और उसके खिलाफ मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस को…

Read More

कार रोककर बाहर निकला मालिक… जमशेदपुर : कदमा थाना क्षेत्र के भाटिया पार्क में शनिवार की दोपहर एक मारूति वैन में अचानक से आग लग गयी. घटना में मारूति वैन धू-धू कर जली. बताया जा रहा है कि मारूति वैन मालिक आदित्यपुर का रहनेवाला है. वह आदित्यपुर टॉल ब्रिज पार कर कदमा भाटिया पार्क से होते हुये आगे की तरफ जा रहा था. इस बीच ही अचानक से आग लग गयी। कार चलानेवाले के बारे में स्थानीय लोगों ने बताया कि चलती कार से ही धुंआ निकलने की जानकारी मिल गयी थी. इस कारण से कार मालिक ने कार को…

Read More

https://youtube.com/shorts/xGkSo-LErZc?feature=share झज्जर में पुलिस को अनैतिक कार्यों की शिकायत मिली थी। डीएसपी राहुल देव के नेतृत्व में पुलिस ने तीन होटलों पर छापेमारी की. इस दौरान मौके से आपत्तिजनक हालत में मिले लड़के और लड़कियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस के डर से छत से कूदकर भागने की भी कोशिश की गई थी, लेकिन पकड़े गए। https://youtube.com/shorts/xGkSo-LErZc?feature=share https://fb.watch/itqTXcJLhx/?mibextid=RUbZ1f झज्जर के होटल और गेस्ट हाउस में अनैतिक कार्यों की मिल रही शिकायत पर पुलिस ने तीन जगहों पर रेड डाली. पुलिस को देखकर में रेड से बचने के लिए एक लड़का और लड़की ने छत से कूदकर भागने की…

Read More

जमशेदपुर : बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के एनएमएल कंपनी के ठीक सामने झोपड़ी होटल चलानेवाले बबलु बैठा से शुक्रवार की दोपहर बाइक सवार तीन बदमाशों ने मोबाइल छिनतई का प्रयास किया था. घटना में विफल होने पर बदमाशों ने उसकी गर्दन पर चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया. घटना के बाद पुलिस ने उसे इलाज के लिये एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया है. अस्पताल में उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

Read More

जमशेदपुर : जमशेदपुर के उलीडीह थाना अंतर्गत एनएच 33 स्थित उमा अस्पताल के पीछे भारत फाइनेंस में बीती रात हथियारबंद अपराधियों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया. पांच की संख्या में आए अपराधियों ने कार्यालय का दरवाजा खुलवाकर वहां रखे 13 लाख रूपये की डकैती कर ली.।घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. इधर पुलिस को इसकी जानकारी दी गई. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और आस पास लगे सीसीटीवी की जांच की. जानकारी देते हुए थाना प्रभारी विनोद टुडू ने बताया कि भारत फाइनेंस के कर्मियों की ओर से बताया गया कि…

Read More

सरायकेला : जमशेदपुर से सटे सरायकेला खरसावां जिले के गम्हरिया थाना अंतर्गत जसपुर रेलवे फाटक के पास दुग्धा निवासी निरंजन प्रधान पर अपराधियों ने फायरिंग कर दी. हालांकि, गोली उनके बाएं कान को छूते हुए निकल गई. इधर घायल अवस्था में ही वह बाइक चलाते हुए गम्हारिया थाने पहुंचा जहां से पुलिस ने उसे इलाज के लिए टीएमएच भेज दिया. मिली जानकारी के अनुसार निरंजन भू माफिया है. वह वन विभाग की जमीन पर अवैध कब्जा कर बेचने का काम करता है. जानकारी देते हुए थाना प्रभारी राजीव सिंह ने बताया कि निरंजन घायल अवस्था में ही बाइक चलाते हुए…

Read More