Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
Author: CHANAKYA SHAH
जमशेदपुर : जमशेदपुर के उलीडीह थाना क्षेत्र का रहने वाले सिविल कांट्रेक्टर की जोजोबेरा में अपहरण अज्ञात अपराधियों ने अपहरण कर ली है, वही उलीडीह थाना एक लिखित शिकायत की गई है लेकिन पुलिस के तरफ से अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गई आपको बता दें की उलीडीह थाने क्षेत्र के रहने वाले सुनील पांडे जो कि एक सिविल कांट्रेक्टर हैं. 13 दिसंबर को किसी काम से जोजोबेरा थाना क्षेत्र गए थे. जो कि अब तक वापस नहीं आए. घरवालों के अनुसार उसी रात समय 8:57 पर उनके दादाजी के मोबाइल पर कॉल आया जिसमें ₹5 लाखों रुपए अज्ञात…
जमशेदपुर : सरायकेला खरसावां जिले के कपाली ओपी क्षेत्र में इन दिनों थाना की मदद से गौ तस्करी की जा रही है. इसका खुलासा खुद बीते दिनों पकड़ाए गौ तस्कर ने किया है. बीते दिनों कपाली के हासाडूंगरी में स्थानीय लोगों ने गौवंश से लदे एक वाहन संख्या JH01 AU 5761 को पकड़ा. हालांकि, इस दौरान दो तस्कर फरार हो गए जबकि एक को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया. लोगों ने तस्कर से पूछताछ की. लोगों ने तस्कर का एक वीडियो बना लिया जो वायरल हो रहा है. तस्कर ने बताया कि वह कपाली के ही पुड़ीसिल्ली से कपाली के…
https://youtu.be/05FF3zqUaxE जमशेदपुर : तीसरे दिन कुल 5 मैच हुए जिसमे पहले मैच में साई स्पोर्टिंग ने रोमांचक मैच जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया, दूसरे मैच आरसीबी के नाम रहा, तीसरा मैच एवरग्रीन ने जीता, वहीं चौथा मैच लिवरपुल ने पाना नाम किया, पांचवे और दिन के आखरी मैच में कदमा वारियर्स ने भूपेंदर की तूफानी अर्धशतक के बल पर अपने नाम किया….. मैच में बतौर अतिथि विश्व भोजपुरी विकास परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास तिवारी, महामंत्री मिथिलेश श्रीवास्तव, मुन्ना चौबे, उमा शंकर सिंह मौजूद रहे उन्होंने सभी खिलाड़ियों से मिल उनके साथ परिचय ले खिलाड़ियों के प्रति उन्हे भोजपुरी…
जमशेदपुर : विद्यापति नगर ट्रांसपोर्ट मैदान मे सरस्वती पूजा का भूमि पूजन पूरे विधि विधान से किया गया भूमि पूजन में शामिल पूजा के संरक्षक प्रहलाद लोहरा, अध्यक्ष सत्यजीत गोराई, उपाध्यक्ष अभिलाष गौड़, विकास श्रीवास्तव, महासचिव अभिषेक कुमार, सचिव जॉनी मौसी, लालू लोहार, कोषाध्यक्ष चंदन सिंह, स्टेरिंग कमेटी लड़ूं पांडे, बालाजी मंत्री, चुन्नू सिंह, पिंटू शर्मा, गोपाल सिंह एवं एक्टिव मेंबर प्रकाश लोहरा, रोहित नायक, आशीष लोहरा, अजीत लोहरा, सुजीत लोहरा, प्रकाश लोहरा, सामू लोहरा, सूरज लोहरा, रितिक कुमार, मारी, बादल लोहरा, आकाश सिंह एवं बस्ती के छोटे बड़े बुजुर्ग सैकड़ों कमेटी के सदस्य उपस्थित हुए।
जमशेदपुर : पश्चिम विधानसभा विधायक प्रतिनिधि सह झारखंड प्रदेश अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश सचिव अंसार खान मानगो क्षेत्र की बिजली की समस्याओं को लेकर और स्ट्रीट लाइट, बिजली के पोल लगाने, और केबुल चेंज करने में काफी धीमी गति से कार्य होने के कारण झारखंड राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को रांची में जाकर उन्हें अवगत कराया। अंसार खान ने मंत्री बन्ना गुप्ता को बताया मानगो क्षेत्र में बिजली की काफी कटौती की जा रही है। कहीं जगह पर बिजली पोल लगाने हैं। कई क्षेत्रों में झूले हुए तारों को चेंज करा कर केबुल लगाना बहुत जरूरी है। और…
https://youtu.be/wMjUpz2G3C4 जमशेदपुर : जमशेदपुर के उलीडीह थाना क्षेत्र का रहने वाले सिविल कांट्रेक्टर की जोजोबेरा में अपहरण अज्ञात अपराधियों ने अपहरण कर ली है, वही उलीडीह थाना एक लिखित शिकायत की गई है लेकिन पुलिस के तरफ से अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गई आपको बता दें की उलीडीह थाने क्षेत्र के रहने वाले सुनील पांडे जो कि एक सिविल कांट्रेक्टर हैं. 13 दिसंबर को किसी काम से जोजोबेरा थाना क्षेत्र गए थे. जो कि अब तक वापस नहीं आए. घरवालों के अनुसार उसी रात समय 8:57 पर उनके दादाजी के मोबाइल पर कॉल आया जिसमें ₹5 लाखों रुपए…
जमशेदपुर : भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सह मानगो क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता विकास सिंह के आवास पर पिछले दिनों पुलिस द्वारा छापा मारी की गई थी जिसमें जमशेदपुर पुलिस ने जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सह मंत्री के इशारे पर गुंडा गर्दी करते हुए रात्रि 12:30 बजे उनके आवास में जबरन घुसने का प्रयास किया गया। आज भाजपा के पूर्व जिला अध्य्क्ष दिनेश कुमार ने मानगो स्तिथ उनके आवास पर उनकी पत्नी और बच्चों से मुलाक़ात कर आपबीती जानी। विकास की पत्नी ने बताया कि किस प्रकार उस रात वो घर पर बच्चों सहित अकेली थी और किस…
JAMSHEDPUR : बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के मुस्लिम लाइब्रेरी और बिष्टुपुर बाजार से महिला से पर्स और मोबाइल लूट के मामले में पुलिस ने छापेमारी करके दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. दोनों के पास से पुलिस ने मोबाइल और घटना में प्रयुक्त बाइक को भी बरामद कर लिया है। सिदगोड़ा के रहने वाले हैं दोनों आरोपी…. गिरफ्तार दोनों बदमाश सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के ही रहने वाले हैं. इसमें सिदगोड़ा बागुननगर विष्णु रोड का रहने वाला जैसन लिंकन और सिदगोड़ा के ओल्ड बारीडीह दाहिन रोड का मनीष प्रसाद सिंह शामिल हैं. दोनों से पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है…
एग्रिको ट्रांसपोर्ट मैदान में 17 व 18 दिसंबर को होगा अमर शहीद बाबा जीवन सिंह का शहीदी समागम का आयोजन
जमशेदपुर : एग्रिको ट्रांसपोर्ट मैदान में 17 और 18 दिसंबर को अमर शहीद बाबा जीवन सिंह का शहीदी समागम का आयोजन होगा। इस 318 वें शहीदी समागम में पंजाब और उत्तर प्रदेश से कीर्तनी जत्थे आएंगे। शहीदी समागम को लेकर गुरुवार से शिव सिंह बागान स्थित गुरुद्वारा तेग बहादुर सिंह में अखंड पाठ का शुभारंभ हो गया है। यह जानकारी देते हुए रंगरेटा महासभा के संयोजक हरिंदर सिंह रिंकू ने बताया कि इस दो दिवसीय कार्यक्रम में अटूट लंगर चलेगा। लंगर दोनों समय रहेगा। दीवान सजाया जाएगा। यह दो दिवसीय कार्यक्रम होगा। पूरे लौहनगरी की संगत इसमें जुटेगी। कीर्तनी जत्थे…