Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
Author: CHANAKYA SHAH
सरयू राय पर पलटवार करते हुए मंदिर निर्माण समिति के तरफ से चिंटू सिंह ने पुनः सवाल किया और पूछा की आपके कार्यालय में भी पेड़ को टाइल्स मार्बल से ढक दिया गया है इसे कौन सा आर्टिटेक या वास्तु शास्त्र से दिखाया या बनवाया था मेरा कुता कुता और आपका कुता टॉमी इसे चरितार्थ कर अपनी ओछी मानसिकता को दर्शाने का कार्य न करे तो बेहतर है ,चिंटू सिंह ने यह भी कहा की कौन अपराधी है इसे भी साबित करे। आपके साथ जितने भी लोग है अभी दूध के धुले है क्या अनलोगो के ऊपर कोई मुकदमा है…
https://youtu.be/6r2cS4-rxSQ जमशेदपुर : संगीत समाज द्वारा संगीत समाज कला केंद्र टेल्को जमशेदपुर में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसमें टेल्को के सारे प्रतिष्ठित स्कूल हिलटॉप, गुलमोहर, लिटिल फ्लावर के 350 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। समाज में कला और संस्कृति के उत्थान हेतु यह प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमें बच्चों मैं चित्रकला के प्रति रुझान बढ़े। इसमें अहम भूमिका के रूप में संगीत समाज के सेक्रेटरी पार्थो मुखोपाध्याय और ट्रेजर हरेंद्र, शिवकुमार, अभिरा, संगीत समाज के प्राचार्य सुरेंद्र, पल्लवी, का योगदान रहा।
जमशेदपुर : जमशेदपुर मे ट्रैफ़िक पुलिसिंग को बेहतर बनाने हेतु प्रभारी ट्रैफ़िक डी.एस.पी कमल किशोर के नेतृत्व मे एक बैठक का आयोजन बिस्टुपुर थाना स्थित सभागार मे आयोजित की गई जहाँ ट्रैफ़िक थाना प्रभारियों एवं ट्रैफ़िक पुलिस कर्मियों को कई दिशा निर्देश दिया। शहर के पांच ट्रैफ़िक थानो के प्रभारी एवं तमाम ट्रैफ़िक पुलिस कर्मी इस दौरान बैठक मे मौजूद रहे, प्रभारी ट्रैफ़िक डी.एस.पी कमल किशोर ने कहा की ट्रैफ़िक विभाग मे नई बैच की बहाली हुई है और उन्हें ट्रैफ़िक नियमों के पालन सम्बन्धी निर्देश दिये गए, साथ ही फाइन की वसूली ज्यादातर डिजिटल करेंसी के माध्यम करने का…
https://youtu.be/DjHYgwWCDCM JAMSHESPUR : जमशेदपुर के मानगो में बनने वाले फ्लाई ओवर को लेकर कयावद तेज हो चुकी है. इसको लेकर स्वास्थ्य मंत्री सह जमशेदपुर पश्चिमी विधायक बन्ना गुप्ता फ्लाईओवर का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान उनके साथ टाटा स्टील यूआईएसएल के अधिकारी कैप्टन धनंजय मिश्रा के अलावा पथ निर्माण विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। सबसे पहले मंत्री बन्ना गुप्ता डिमना रोड स्थित राजस्थान भवन के पास पहुंचे. यहां स्थल का निरीक्षण करने के बाद वे सीधे मानगो वन विभाग के पास पहुंचे और अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया. यहां से वे मरीन ड्राइव के पास पहुंचे. बता दे कि…
जमशेदपुर : मानगों के ज्वाहर नगर रोड नंबर 15 के बंगाली कॉलोनी में मानगो नगर निगम के द्वारा लगभग पंद्रह लाख रुपए की लागत से आरसीसी नाली का निर्माण कराया जा रहा है संवेदक और कनीय अभियंता मिलीभगत से प्राक्कलन से बहुत कम मात्रा में छड़ लगाकर नाली का निर्माण किया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने संवेदक और इंजीनियर को कहा कि पानी का बहुत अधिक दबाव रहता है छड़ कम देने पर नाली टूट जाएगा । इस पर संवेदक और इंजीनियर स्थानीय लोगों पर दादागिरी कर कहने लगे कि जहां जाना है जा कर कह दीजिए काम ऐसा…
जमशेदपुर : रेडियो सिटी के द्वारा आयोजित सिटी स्टार कार्यक्रम में स्वास्थ्य क्षेत्र में बेहतर कार्य और सेवा देने के लिए लक्ष्मी नर्सिंग होम के डायरेक्टर जय प्रकाश सिंह को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जय प्रकाश सिंह ने कहा कि मैं धन्य हूं जो आप लोगों की सेवा कर पा रहा हूं। आप सभी इसी तरह अपना प्यार और स्नेह बरकरार रखिए आगे भी इसी तरह हम आपके दुख सुख में डटकर खड़ा रहेंगे। सम्मानित होने वाले गेस्ट में वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार, डायन प्रथा को खत्म करने की अलख जगाने वाली झारखंड की शान छूटनी महतो,…
जमशेदपुर : साकची बसंत सेंट्रल के निकट श्री श्री बजरंग मंदिर के निर्माण में पूर्वी के विधायक सरयू राय समर्थकों द्वारा दूषित मंशा और निहित स्वार्थ के लिए अवरोध उत्पन्न किया जा रहा है। ऐसा प्रतीत हो रहा है की सरयू राय उनकी राजनीतिक पार्टी भाजमो द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में टाटा स्टील के क्वार्टर कब्जा कर कार्यालय विस्तारीकरण करना और मंदिर के बगल स्थित भाजमो कार्यालय के विस्तारीकरण लिए मंदिर परिसर में विवाद कराकर कब्जा करने की नियत है। सनातन उत्सव समिति के संस्थापक चिंटू सिंह ने कहा की कभी समानांतर कमिटी के नाम पर तो कभी पीपल…
जमशेदपुर : आजसू छात्र संघ ने कहा 223805 आबादी वाले मानगो में मात्र एक सरकारी महाविद्यालय है जहा 10000 छात्र अपना शिक्षा ग्रहण करने यहां आते है आजसू छात्र संघ यह कहना चाहता है की 223805 की आबादी वाले इस क्षेत्र का मात्र एक सरकारी महाविद्यालय है जो सरकार एवम जनप्रतिनिधि के उदासीन रवैए का शिकार हो हो ,बहुत उम्मीदों के साथ आजसू छात्र संघ आपसे आग्रह एवम उम्मीद करता है की आपके आगमन से जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज का विकास होगा, आजसू छात्र संघ आपसे मांग निम्न करता है। १ – जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज का मुख्य द्वार बहुत जर्जर स्थिति…
जमशेदपुर : डॉ० राजेन्द्र प्रसाद की जन्मजयंती के अवसर पर हिन्द एकता मंच द्वारा 20वें रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उद्धघाटनकर्ता के रूप में अर्जुन मुंडा जनजातीय कार्य मंत्री भारत सरकार, मुख्य अतिथि जमशेदपुर के रूप में सांसद विधुतबरण महतो, विशिष्ठ अतिथि श्रीमती मीरा मुंडा, भाजपा झारखंड के पूर्व प्रवक्ता सह समाजसेवी अमरप्रीत सिंह काले, विशिष्ठ अतिथि भाजपा जमशेदपुर के पूर्व अध्यक्ष दिनेश कुमार, जुस्को यूनियन के अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय जिला परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह, जिला परिषद उपाध्यक्ष पंकज सिन्हा आमोद दुबे जिला मंत्री जितेंद्र राय बबलू गोडसोरा उपस्तिथ हुए। इस शिविर में कुल 210…
जमशेदपुर : आजसू पार्टी जिला समिति द्वारा मांगो चौक पर वीर अमर शहीद खुदीराम बोस जी के 133 वी जयंती मनाई इस अवसर पर आजसू पार्टी जिला सचिव श्री अरूप मल्लिक जी के नेतृत्व में मानगो गोल चक्कर स्थित वीर शहीद खुदीराम बोस जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई,साथ ही अरूप मल्लिक ने कहा की शहीदों को सच्चा सम्मान देना आजसू जानती है और देती है लेकिन वर्तमान सरकार के मंत्री और विधायक शहीदों के नाम पर शिलापट्ट लगाने और अपने नाम अंकित कराने का कार्य करते है और देश के प्रति समर्पित या राज्य के…