Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
Author: CHANAKYA SHAH
जमशेदपुर: अखिल भारतीय कांग्रेस के केंद्रीय नेता राहुल गांधी के नक्शे कदम पर स्थानीय नेता चल पड़े हैं। उनके बयान बाजी से कांग्रेस की जग हंसाई हो चुकी है, जो जगजाहिर है। ऐसा ही कुछ कांग्रेस के अन्य नेता भी कर चुके हैं। उनको जोड़ो और छोड़ो की समझ नहीं है। ऐसा ही कुछ वाक्य जमशेदपुर में देखने को मिला है। अखिल भारतीय असंगठित कामगार कर्मचारी कांग्रेस का प्रदेश संगठन सचिव सुल्तान अहमद के कारनामे से देखने को मिला है।
बड़बिल : झारखण्ड के सीमावर्ती क्षेत्र स्थित ओड़िशा के बड़बिल थानांतर्गत बोलानी ओपी के लोसर्दा गांव में बीती रात हथियारबंद अपराधियों ने स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता लक्ष्मीधर आपट एंव उनकी पत्नी मंजुलता आपट की गोली मारकर हत्या कर दी. जानकारी के अनुसार बाइक से आये चार अपराधियों ने उनके घर में घुस कर घटना को अंजाम दिया. घटना के दौरान लक्ष्मीधर के नाबालिग पुत्र ने वहां से भागकर अपनी जान बचायी. इस दोहरे हत्याकांड से गांव में भारी आक्रोश व दहशत है. लक्ष्मीधर आपट के पिता बेनुधर आपट सेल की किरीबुरु खदान में कर्मचारी हैं. इस वजह से किरीबुरू के सेलकर्मियों…
जमशेदपुर : जुगसलाई नगर परिषद कार्यालय पर आजसू जुगसलाई नगर परिषद द्वारा जुगसलाई की विभिन्न जन समस्याओं कोज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया जो निम्नलिखित है। 1) जुगसलाई स्टेशन रोड स्थित होटल नीलकंठ के पीछे सरकारी नाली है जो काफी दिनों से जाम पड़ा हुआ है, और वहां कचरा का अंबार लगा हुआ है, जिसकी वजह से वहां के आसपास स्थानीय लोगों का घर का पानी निकासी नहीं हो रही है,और नाली का पानी घर में घुस रहा है इससे डेंगू का खतरा बना हुआ है जिसके वजह से जीना मुश्किल हो गया है, इसे अविलंब साफ कराने का एवं…
जमशेदपुर : झारखंड प्रदेश कांग्रेस पार्टी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश सचिव अंसार खान के नेतृत्व में कपाली सरायकेला क्षेत्र का एक प्रतिनिधिमंडल विद्युत कार्यपालक अभियंता चांडिल खरसावां ऑफिस में जाकर ज्ञापन सौंपा। चांडिल बिजली ऑफिस में सह कार्यपालक के गैर हाजरी में बिजली विभाग के पदाधिकारी राजेंद्र शर्मा को ज्ञापन सौंपा। एसडीओ बिजली विभाग के अजय कुमार को अंसार खान ने बताया नगर परिषद कपाली फॉरेस्ट के बगल में डैमडूबी क्षेत्र में बिजली के पोल लगे हुए नहीं हैं वहां के बस्तीवासियों ने बांसों को गाड़ कर घरों में कनेक्शन ले रखे हैं जिससे वहां कभी भी अनहोनी घटना घट…
जमशेदपुर : पश्चिमी सिंहभूम के चक्रधरपुर में गिरिराज सेना के प्रमुख और सक्रिय युवा हिंदू नेता कमलदेव गिरी की हत्या की पूरी जांच सीबीआई से कराने की मांग को लेकर सनातन उत्सव समिति की ओर से हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. इस अभियान का नेतृत्व सनातन उत्सव समिति के संस्थापक चिंटू सिंह ने किया. हस्ताक्षर अभियान साकची गोलचक्कर पर बैनर लगा कर किया गया. ताकि उस मार्ग से गुजरने वाले लोग सीबीआइ जांच के समर्थन में अपना हस्ताक्षर कर सके. इस मौके पर कई हिंदू वादी नेताओं ने भी अभियान की सराहना की और सनातन उत्सव समिति के इस अभियान में…
https://youtu.be/26ROTbHXslk जमशेदपुर : डिमना मुख्य सड़क स्थित नीलकंठ अपार्टमेंट के लोगों ने उपायुक्त कार्यालय में प्रदर्शन कर बताया कि सोसाइटी में रहने वाले डेढ़ सौ परिवार अपने ही घर में कैद हो गए हैं। नीलकंठ अपार्टमेंट के पहुंच पथ में मानगो नगर निगम के द्वारा सड़क और नाली सरकारी राशि से बनाया गया है । सड़क और नाली बनते ही सड़क के दोनों और व्यवसायिक प्रतिष्ठान बन गए हैं जिसके चलते नाली और सड़क पूरी तरह अतिक्रमित हो गया है। व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के द्वारा नाली को अतिक्रमित कर उसके ऊपर चबूतरा बना लिया गया है। बड़े बड़े वाहन खड़े रहने…
https://youtu.be/eKLpeQzYx1E जमशेदपुर : साकची काशीडीह स्थित एसएसजी हिन्दी मीडियम स्कूल की एक छात्रा को पढ़ाने के एवज में मोबाइल पर अश्लील वीडियो दिखाकर उसके साथ अश्लील हरकत करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज होते ही साकची पुलिस हरकत में आ गयी है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिये पुलिस दबिश बना रही, लेकिन पुलिस को अबतक कुछ भी हाथ नहीं आया है. हालाकि पुलिस ने स्कूल के सभी शिक्षकों को बुलाकर बारी-बारी से पूछताछ भी कर चुकी है। ड्राइंग क्लास टीचर एसके दत्ता पर लगा है आरोप… पूरे मामले में कहा गया है कि ड्राइंग का क्लास करने छात्रा प्रत्येक रविवार…
https://youtu.be/QbroGCkQHuY जमशेदपुर : टेल्को थाना क्षेत्र के मनीफीट बाजार के पास रहने वाले अधिवक्ता सुनील कुमार ओझा से मोबाइल की छिनतई कर ली गई. घटना 26 सितंबर की है. घटना के समय अधिवक्ता अपने घर के ठीक बाहर बैठकर कानूनी किताबों की पढ़ाई कर रहे थे. इस बीच ही घटना घटी। पैदल ही आया था बदमाश…. छिनतई करने वाले बदमाश के बारे में अधिवक्ता सुनील कुमार ओझा ने बताया कि एक बदमाश पैदल ही उनके करीब आया था. तब वे पढाई करने में व्यस्त थे. उनका ध्यान नहीं गया. जब मोबाइल छीनकर बदमाश भागने लगा तब वे आश्चर्यचकित रह गए.…
https://youtu.be/QbroGCkQHuY गालूडीह : गालूडीह थाना क्षेत्र के राजबासा के समीप सरदारगोड़ा गांव में मंगलवार को एक स्कूल गाड़ी अनियंत्रित होकर खेत में जा घुसा. विंगर में बैठे 15 स्कूली बच्चे इस हादसे में बाल-बाल बच गए. हादसे के बाद बच्चों को तुरंत ही गाड़ी से बाहर निकाला गया. स्कूल बस उल्दा के न्यू विस्डम एकेडमी की बताई जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार रोज की तरह सरदारगोड़ा गांव के आसपास क्षेत्र के स्कूली बच्चों को लेकर देवली गांव निवासी चालक आकाश पातर एक विंगर गाड़ी से स्कूल के लिए निकला था. जिसमें 15 बच्चे सवार थे. इस दौरान…
लोकतंत्र सवेरा खेल डेस्क : आगामी 14 दिसंबर से जमशेदपुर के गोलमुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत केबल मैदान में भोजपुरी नवचेतना मंच के द्वारा भोजपुरिया क्रिकेट लीग के चौथे सीजन का रंगारंग आगाज होने जा रहा है। भोजपुरी नवचेतना मंच के संस्थापक अध्यक्ष भोजपुरिया क्रिकेट लीग के आयोजनकर्ता श्री अप्पू तिवारी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि आगामी 14 दिसंबर से भोजपुरिया क्रिकेट लीग के चौथे सीजन का आगाज हो रहा। जिसमें प्रवेश शुल्क 4000 रुपया रखा गया है। इस लीग में 32 टीमों का इंट्री लिया जाएगा, जिसका अंतिम तारीख 10 दिसंबर तक निर्धारित किया गया है। श्री…