Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
Author: CHANAKYA SHAH
जमशेदपुर : टाटा स्टील के पूर्व एमडी और पद्म भूषण डॉ जेजे ईरानी का सोमवार को टीएमएच में इलाज के दौरान मौत हो गया। बताया जा रहा है कि उनको एक साल पहले यानी मार्च 2021 में घर में गिरने के कारण सिर में चोट आई थी। जिसके बाद से कई बार उनको अस्पताल में भर्ती भी कराया गया था। इसी क्रम में उन्हें 10 दिन पहले में टीएमएच में भर्ती कराया गया था। और हालत स्थिर होने की वजह से उन्हें छुट्टी दे दिया गया था। लेकिन फिर से अस्वस्थ होने पर उन्हें टीएमएच में भर्ती कराया गया और…
जमशेदपुर । श्री श्री छठ पूजा सेवा समिति , वीर यदुवंशी अहीर संघ की ओर से बागबेड़ा डीबी चौक पर श्रद्धालुओं के लिए चाय बिस्किट बांटा गया . मौके पर संस्था के अध्यक्ष विपिन यादव , कैंप कोऑर्डिनेटर सह जिला अध्यक्ष एसआरके कमलेश अंतर्राष्ट्रीय मानवता अधिकार एवं मीडिया संगठन, विनोद कुमार , सविता राय , अमन राज , मुकेश यादव ,अरुण कुमार, संजय यादव , राम अयोध्या यादव, राजकमल यादव इत्यादि ने सहयोग किया।
जमशेदपुर : हूरलुंग छठ घाट पर छठवर्तधारियों के लिए लक्ष्मी नर्सिंग होम के द्वारा लगाया गया सेवा शिविर इस अवसर पर लक्ष्मी नर्सिंग होम के प्रोपराइटर जय प्रकाश सिंह ने कहा कि कोरोना के बाद से इस सेवा में जरा सा विराम लग गया था। लेकिन छठी मईया की कृपा से 2 साल बाद फिर से हम सभी को सेवा का अवसर मिला है। श्री प्रकाश सिंह ने कहा कि मैं छठ मईया से प्रार्थना करता हूं कि मां मुझे शक्ति दे और इस काबिल बनाए की साल दर साल छठी मईया के सेवा में हाजरी लगाने का मौका यूं…
जमशेदपुर : आजादनगर थाना क्षेत्र के जवाहरनगर रोड नंबर 12 में रविवार की रात सहारा नर्सिंग होम के सामने एक तेज रफ्तार कार ने चार बाइक और एक ऑटो को टक्कर मार दी. इसके अलावा पैदल चल रहे लोगों को भी अपनी चपेट में ले लिया. इस हादसे में तीन लोग घायल हुए हैं. तीनों को सहारा नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद इन्हें एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया है. घायलों में जवाहरनगर के रहने वाले 55 वर्षीय मोहम्मद महबूब, मुर्दा मैदान के पास के रहने वाले मोहम्मद एजाज और एक अन्य लोग हैं.…
जमशेदपुर : संध्या बेला हुरलुंग घाट पर आयोजित श्री श्री सार्वजनिक छठ पूजा समिति खंडगाझार द्वारा आयोजित भगवान भास्कर के प्रतिमा स्थापित कर पूजन समारोह आयोजित हुआ, उक्त आयोजन में पूर्व मंत्री सह आजसू के प्रधान महासचिव रामचंद्र सहिस भगवान भास्कर के दरबार में हाजिरी लगाए और छठव्रतधारियो संग सूर्य को अर्ध दे पूरे राज्य समेत देश विदेश में लोक आस्था के महापर्व को धूम धूम से मना रहे सभी व्रतधारियों के लिए मंगल कामना किए , साथ ही सहिस ने आयोजनकर्ताओं को बधाई दे भविष्य में और बेहतर कार्य करने की सलाह दिए और किसी मां बहनों को कोई…
जमशेदपुर : जमशेदपुर के सिदगोड़ा सूर्य मंदिर परिसर में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास और जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय गुट के समर्थकों के बीच हुई मारपीट की घटना को लेकर दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ सिदगोड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. एक पक्ष के विधायक सरयू राय की पार्टी भारतीय जनतांत्रिक मोर्चा के जिला अध्यक्ष सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने रघुवर समर्थक माने जाने वाले कुमार संदेश चौधरी उर्फ छक्कन, कमलेश सिंह, विकास सिंह, कंचन दत्ता, मिठु चौधरी, कुमार देवराज उर्फ पिंटू, भुपेन्द्र सिंह, कंचन सिंह, राकेश मिश्रा, केवल सिंह, हरजीत सिंह उर्फ चिंटू, मनीष कुमार प्रसाद,…
जमशेदपुर। लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा भक्ति भाव के साथ प्रारंभ हो चुका है. चार दिवसीय छठ पूजा के दूसरे दिन संध्या काल में छठ व्रतियों द्वारा खरना के साथ महाप्रसाद तैयार कर ग्रहण किया गया है. जिसके बाद 36 घंटे का महाव्रत प्रारंभ हो चुका है. आदित्यपुर क्षेत्र में भी छठ व्रतियों द्वारा खरना पूजा किया गया। इस मौके पर तैयार गुड़ के खीर, रोटी और केले का प्रसाद छठ मां को अर्पण कर छठ व्रतियों ने प्रसाद स्वरूप ग्रहण किया. जिसके बाद 36 घंटे के निर्जला महाव्रत की शुरुआत हो चुकी है. अंतर्राष्ट्रीय मानवता अधिकार एवं मीडिया…
जमशेदपुर : महापर्व छठ के महाखड़ना के दिन बाबा बैधनाथ सेवा संघ मानगो की ओर से 5000 छठव्रत धारियों के बीच निशुल्क फल एवं पूजन सामग्री का वितरण किया गया। कार्यक्रम का आयोजन कर रहे भाजपा नेता सह संघ के संस्थापक सदस्य विकास सिंह ने कहा की हर जन्म मुझे ऐसी सेवा करने का सौभाग्य मिले। निशुल्क फल एवं पूजा सामग्री वितरण के कार्यक्रम का उद्घाटन विधिवत सूर्य भगवान की तस्वीर में दीप प्रज्वलित कर झारखंड राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सह भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास, जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो, दिनेशानंद गोस्वामी ,कुणाल सारंगी, क्षत्रिय…
जमशेदपुर। लोक आस्था एवं सूर्य उपासना के महापर्व छठ पर शहर की सामाजिक संस्था कोशिश ‘एक मुस्कान लाने की’ के द्वारा विभिन्न क्षेत्र के जरुरतमंद छठ व्रतधारियों के बीच निःशुल्क छठ पूजन सामग्री का वितरण किया गया। शनिवार को बारीडीह स्थित गोलचक्कर के समीप आयोजित कार्यक्रम में भाजपा झारखंड प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी, चंद्रशेखर मिश्रा एवं संस्था के मुख्य संरक्षक शिवशंकर सिंह मुख्यरूप से शामिल हुए एवं व्रतधारियों के बीच फल सामग्री व पूजन सामग्री का वितरण किया। इस दौरान तीन सौ से अधिक व्रतधारियों के बीच सूप, पूजन सामग्री (नारियल, गन्ना, पानीफल, अमरूद, गागर नींबू, सेव, संतरा, केला, अदरक, हल्दी) दीया-बाती व अन्य सामग्री का पैकेट बनाकर वितरण किया गया।…