Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
Author: CHANAKYA SHAH
DEOGHAR : पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 7 साइबर अपराधी गिरफ्तार, 50 हज़ार नगद, 20 मोबाइल 35 सीम कार्ड जब्त
देवघऱ : देवघऱ पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली है।पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर कुल 7 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने 6 साइबर अपराधियों को कुंडा थाना क्षेत्र के देवघऱ एयरपोर्ट के समीप से गिरफ्तार किया है।वही एक को सारठ थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है।इनके पास से पुलिस ने 50 हजार नगद,20 मोबाइल,35 सिम कार्ड, एक चारपहिया और एक बाइक जब्त किया है।साइबर डीएसपी सुमित प्रसाद ने प्रेस वार्ता कर इसकी पुष्टि की है।उन्होंने बताया कि गिरफ्तार 7 साइबर अपराधियो में 6 साइबर अपराधी देवघऱ एयरपोर्ट से कोलकाता भागने की…
जमशेदपुर : हो भाषा के साहित्यकार ओत गुरु कोल लाको बोदरा जी की 103वीं जयंती मानगो संकोसाई रोड नंबर 4 स्थित उनके आदमकर प्रतिमा के सामने धूमधाम से मनाई गई। मौके में उपस्थित भाजपा झारखंड प्रदेश के झुग्गी झोपड़ी के संयोजक विकास जी ने लाको बोदरा जी के चित्र में माल्यार्पण एवं धूप जलाकर सदा समर्पित किया। विकास सिंह ने कहा की ओत गुरु कोल लाको बोदरा के लिपिक के कारण ही आज हो समाज के लोग देश के कई महत्वपूर्ण उच्च स्थान पर है। विकास सिंह ने कहा झारखंड राज्य सरकार को महान गुरु के जयंती के दिन राजकीय…
जमशेदपुर : जेम्को निवासी 15 वर्षीय किशोर ऋषि गुप्ता अपनी मां के साथ बागबेड़ा बडौदा घाट पहुंचा जहां नदी में नहाने के क्रम में वह पानी में डूब गया और उसके बाद उसका कुछ नहीं पता चल पाया स्थानीय पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शाम तक उसे खोजने का प्रयास किया पर गोताखोरों को निराशा ही हाथ लगी आज सुबह स्थानीय लोगों ने शव को नदी तट के किनारे पर तैरता हुआ देखा और इसकी सूचना परिजनों को और पुलिस को दी। जहां परिजन नदी तट पर पहुंचे और अपने पुत्र की पहचान की तो वहीं पुलिस ने शव…
जमशेदपुर : बिरसानगर जोन नम्बर 2 स्थित दशमेश प्रकाश गुरुद्वारा में गुरु घर के लॉंगर हॉल के छत ढलाई का कार्य शुरू हुआ, छत ढलाई में लगने वाले मुख्यतः छड़ गिट्टी बालू का व्यवस्था सनातन उत्सव समिति द्वारा सहयोग किया गया। जबकि सीमेंट मलकीत सिंह राजा जी के द्वारा की गई है छत ढलाई में कुल लागत लगभग 5 लाख की है। उक्त अवसर पर सनातन उत्सव समिति के संस्थापक चिन्टू सिंह ने बताया कि जनसेवा के रूप में गुरुद्वारा साहिब ने जो कृतिमान स्थापित किया है उसका मात्र हम लोग एक साधन है और ऐसे कार्य कर हमें भी…
चान्हो थाना अंतर्गत एक युवक ने लड़की को मारी गोली, छानबीन में जुटी पुलिस। राँची।जिले के चान्हो थाना क्षेत्र में युवती की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।बताया जाता है कि प्रेम प्रसंग में प्रेमी ने अपनी ही प्रेमिका की गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंच कर युवती के शव को कब्जे में ले लिया है और आगे की जांच में जुटी हुई है।प्रेमिका खुशबू कुमारी हत्या उसके प्रेमी शहनाईटोली निवासी राजू उरांव ने की है। लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे युवक और युवती इस मामले में…
✍️ आज नाम्या स्माइल फाउंडेशन व डॉ. हर्ष कुमार ईएनटी सेंटर रांची के संयुक्त तत्वाधान में निशुल्क नाक, कान व गला रोग परामर्श व जाँच शिविर में जमशेदपुर के परसुडीह स्थित लोकनाथ भवन में आयोजित किया गया था। जिसमें नाम्या स्माइल फाउन्डेशन के संस्थापक कुणाल षाड़ंगी, डॉ हर्ष कुमार, पोटका के पूर्व विधायक मेनका सरदार ,सी सी आर डीएसपी अनिमेष गुप्ता तथा पूर्व जिला परिषद सदस्य सुदीप्तो दे राना उपस्थित हुए। इस स्वास्थ्य शिविर मे 185 से ज्यादा लोगों ने अपनी जाँच करवाई। इस शिविर की खास विशेषता यह थी कि यह विशेष तौर पर गला नाक और कान के…
जमशेदपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर मनाये जा रहे सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत नाम्या स्माइल फाउंडेशन व डॉ. हर्ष कुमार ईएनटी सेंटर, रांची के संयुक्त तत्वाधान में निःशुल्क नाक, कान व गला जांच व परामर्श शिविर आयोजित की गयी। परसुडीह स्थित लोकनाथ भवन में आयोजित शिविर में नाम्या स्माइल फाउन्डेशन के संस्थापक कुणाल षाड़ंगी, डॉ हर्ष कुमार, पोटका के पूर्व विधायक मेनका सरदार ,सी सी आर डीएसपी अनिमेष गुप्ता तथा पूर्व जिला परिषद सदस्य सुदीप्तो दे राणा शामिल हुए। स्वास्थ्य जांच शिविर मे 185 से ज्यादा लोगों ने अपनी जाँच करवाई। इस शिविर की खास विशेषता यह थी कि…
जमशेदपुर : राष्ट्रीय परशुराम परिषद झारखंड प्रदेश अध्यक्ष रघुबर चौबे और प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक बाबानगरी देवघर मे कल दिनांक 19/09/2022 को रखा गया है। मुख्य अतिथी पंडित सुनिल कुमार भराला (श्रम राज्य मंत्री उत्तरप्रदेश) संस्थापक संरक्षक राष्ट्रीय परशुराम परिषद और मुकेश भार्गव राष्ट्रीय पदाधिकारी पूर्व मंत्री एस डी शर्मा शामिल होंगे। बैठक का संचालन मुकेश पाठक प्रदेश महासचिव झारखंड के द्वारा किया जाएगा।
जमशेदपुर : नारायण प्राइवेट आईटीआई में वार्षिक दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया साथ ही साथ विश्वकर्मा पूजा मनाया गया। जिसमें कॉलेज के संस्थापक प्रोफेसर जटा शंकर पांडे, कॉलेज के सदस्य प्रोफेसर सुदिष्ट कुमार, श्रीनिवास ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप में प्रखंड विकास पदाधिकारी शंकराचार्य सामढ, थाना प्रभारी अमित कुमार, टाटा कमिंस के एग्जीक्यूटिव मैनेजर शिल्पी वत्स, टाटा स्टील के सीनियर मैनेजर नवनीत वत्स, अधिवक्ता निखिल कुमार, टेंगाडीह पंचायत के मुखिया अर्जुन सिंह सरदार, लूपुंगडी पंचायत के उप मुखिया दुर्गा चरण गोप, भाजपा के वरिष्ठ नेता भोला सिंह सरदार, जेएमएम के वरिष्ठ नेता विश्वनाथ मंडल, अंगद सिंह के साथ-साथ कई…
जमशेदपुर : बागबेड़ा थाना क्षेत्र स्थित बड़ौदा घाट में टेल्को मनीफिट निवासी 17 वर्षीय ऋषि नामक किशोर डूब गया. घटना के बाद नदी घाट पर हाहाकार मच गया.घटना दिन के करीब साढ़े तीन बजे की है. वह मां के साथ नदी में जिउतिया के अवसर पर नहाने आया था. नदी में उतरने पर वह गहराई में चला गया. देखते ही देखते पानी के बहाव में बह गया. बेटे को आंखों के समने नदी में डूबते देख मां का बुरा हाल हो गया. रो-रो कर मां का बुरा हाल है. अन्य महिलाएं उसे संभालने में लगी हैं. घटना की सूचना पाकर…