Author: CHANAKYA SHAH

https://youtube.com/shorts/pB33kToFruQ?feature=share जमशेदपुर : सनातन उत्सव समिति के संयोजक चिंटू सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि सरयू राय हिंदू और मंदिर विरोधी है अबतक के इनके कार्यकाल की यही सबसे बड़ी उपलब्धि है एसे नेता समाज के लिए कलंकित है और हिंदू समर्थक नही बल्कि हिंदू और हिंदुत्व के भी विरोधी है ये लोग कभी साकची के हनुमान मंदिर तो कभी सिदगोड़ा के सूर्य मंदिर तो कभी बिरसांगर के काली मंदिर हर जगह विवाद पैदा कर हिंसक राजनीति करते है और इससे साफ झलकता है सरयू राय और उनके समर्थक हिंदू और मंदिर विरोधी है उनकी महत्वाकांक्षा सिर्फ हिंदुओ…

Read More

https://youtube.com/shorts/pB33kToFruQ?feature=share जमशेदपुर : पिछले कुछ दिनों से पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास और पूर्व मंत्री व पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के विधायक सरयू राय के गुटों में छठ घाट के आयोजन व सूर्य मंदिर कमेटी को लेकर तनातनी शुक्रवार को मारपीट में तब्दील हो गई । रघुवर दास गुट की ओर से 30 तारीख को सूर्य मंदिर परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है इसको लेकर मंच का निर्माण कार्य किया गया है। मंच के समीप ही सरयू राय गुट की ओर से एक तंबू का निर्माण कराया गया था शाम में 7:00 बजे के करीब सरयू गुट और…

Read More

जमशेदपुर । बाराद्वारी स्थित जमशेदपुर विश्वकर्मा समाज सांस्कृतिक भवन प्रागंण में विश्वकर्मा समाज द्वारा छठ व्रतियों के लिए नि:शुल्क सेवा शिविर लगाया गया। जिसमें व्रतियों को सुप, नारियल, दीया, अगरबत्ती, ईख इत्यादि नि:शुल्क वितरण किया गया। सैकडों छठ व्रति माता ,बहनों ने शिविर का लाभ उठाया।महामंत्री सुजीत शर्मा ने बताया की समाज की सेवा ही समाजिक सेवा का पहला कदम है। कार्यक्रम में समाज के केन्द्रीय पदाधिकारीयों के अलावा संरक्षक,आजीवन और साधारण सदस्यों के साथ स्थानिय लोगो ने भी बढ चढ कर हिस्सा लिये। महामंत्री सुजीत शर्मा ने बताया की समाज की सेवा ही समाजिक सेवा का पहला कदम है।…

Read More

जमशेदपुर : मानगो थाना क्षेत्र के जवाहरनगर रोड नंबर 13 के रहने वाले जाहिद खान की पत्थर से कूचकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने जवाहरनगर रोड नंबर 11 का छोटे उर्फ वसीम को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार वह जाहिद की हत्या के मामले में शामिल था. इसके अलावा अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार करने के लिये पुलिस छापेमारी कर रही है। https://youtu.be/St-cm20Gnqg अन्य चार नामजद आरोपी अब भी हैं फरार… जाहिद खान के भाई शहजाद खान के बयान पर 25 अक्टूबर की देर रात हुई हत्या के बाद पांच लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी…

Read More

विकास सिंह के साथ पीड़िता पहुंची थाना विकास सिंह ने कहा छिनतई हुई है छिनतई का ही दर्ज होगा मुकदमा…. दी छठ बात एसएसपी से मिलने की चेतावनी https://youtu.be/xEvO-4jYTq4 जमशेदपुर : मानगो के सुभाष कॉलोनी के सुचंद महतो अपनी धर्मपत्नी सरमा महतों के साथ कल शाम को चांडिल से मानगो लौट रहे थे शंकोसाई रोड नंबर 5 के पहले बैंक ऑफ इंडिया के सामने संध्या 6:40 में मोटरसाइकिल में सवार दो अपराधियों ने सूचंद महतो को धक्का देते हुए उनकी पत्नी का पर्स छीनकर भाग गए। गाड़ी का संतुलन बिगड़ने से सरमा महतों गिर गई और बुरी तरह चोटिल हो…

Read More

हजारीबाग : बरही के कांग्रेसी विधायक उमाशंकर यादव अकेला की गुरुवार को हजारीबाग के नगवां टोल प्लाजा पर कर्मियों से कहासुनी हो गई. विधायक के बॉडीगार्ड इस मामले में टोलकर्मी से उलझ गये. विवाद इतना बढ़ गया कि बहस होते-होते बात हाथापाई तक जा पहुंची. इस पूरी घटना से संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसमें उमाशंकर अकेला टोल कर्मी अजय यादव को तमाचा जड़ते दिखाई दे रहे हैं। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके देखिए पूरा वीडियो https://youtu.be/St-cm20Gnqg https://youtu.be/xEvO-4jYTq4 टोलकर्मी अजय यादव पदमा के नावाडीह का रहनेवाला है. इस बात को लेकर नगवां टोल कर्मियों…

Read More

जमशेदपुर : आजसू कार्यकर्ता रुपाई डांगा निवासी एनएच 33 स्थित 24 वर्षीय रोथू कर्मकार का सांस फूलने की शिकायत को लेकर समस्या एमजीएम हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था उसके बाद करीबन 1 घंटे तक उसका कोई इलाज नहीं हुआ उसके बाद परिवार के लोगों के द्वारा जब डॉक्टर रवि कुमार और उनकी टीम पर दबाव बनाया गया तो आनन-फानन में खाली ऑक्सीजन सिलेंडर मरीज को लगा दिया गया जिसके बाद थोड़ी देर में उसकी स्थिति और खराब हो गई उसके बाद जब परिजनों ने डॉक्टर को कहा कि आक्सीजन सेलेंडर तो खाली है तब डॉ रवि कुमार और उसकी…

Read More

जमशेदपुर : श्री श्री शीतला माता मंदिर टूइलाडूंगरी के द्वारा गोवर्धन पूजा धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से जितेंद्र साहू, गिरधारी साहू, धर्मेंद्र साहू, गंगाराम, मोतीलाल, नरेश साहू, अनिल साहू, चंद्रिका साहू, मनमोहन साहू, चंद्रिका निषाद आदि मौजूद थे।

Read More

जमशेदपुर : टेल्को थाना क्षेत्र में आये दिन प्रतिबंधित माँस मिलने से बढ़ रही गतिरोध को देखते हुए स्थानीय हिंदुवादी संगठनों की माँग और टेल्को थाना प्रभारी के प्रयास से शुक्रवार को टेल्को के सबुज कल्याण संघ हॉल में महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गयी है। बैठक में जिला प्रशासन की ओर से संभवतः एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, एसडीओ, एसएसपी, सिटी एसपी, एएसपी, वन क्षेत्र पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, प्रखण्ड विकास अधिकारी सहित टेल्को, बिरसानगर और गोविंदपुर थाना के प्रभारी मौजूद रहेंगे। इसके अलावे बैठक में स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों को भी शामिल होने के लिए सूचित किया गया है। बैठक में राजनीतिक पार्टियों…

Read More

जमशेदपुर। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने गुरुवार को जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के बारीडीह बस्ती स्थित भोजपुर छठ घाट, जिला स्कूल छठ घाट सहित विभिन्न छठ घाटों का भ्रमण कर व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान वहां महिलाओं ने वर्तमान व्यवस्था को लेकर अपनी व्यथा श्री दास को बतायी। उन्होंने बताया कि जब उनकी सरकार थी, तब घाटों की सफाई, मरम्मत, लाईट, शौचालय, पेयजल, सुरक्षा सहित सभी व्यवस्थाएं समय से पूर्व हो जाती थी, परंतु वर्तमान स्थिति काफी खराब है। श्री दास ने कहा कि उन्होंने जिला प्रशासन से समाचार पत्रों के माध्यम से आग्रह किया है कि समय…

Read More