Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
What's Hot
Author: CHANAKYA SHAH
जमशेदपुर : झारखंड राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के निर्देशानुसार पश्चिम विधानसभा विधायक प्रतिनिधि एवं पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष अंसार खान के नेतृत्व में मानगों के कई क्षेत्रों में स्ट्रीट लाइटों के तारों की कार्बन और स्ट्रीट लाइटों को जो खराब पड़ी हुई थी उनको चेंज किया गया। अंसार खान ने बताया लगातार बारिश होने के कारण जिस रोड में जा रहे हैं ऊपर से लेकर नीचे तक 90 परसेंट स्ट्रीट लाइट खराब हो चुकी है आज बारिश होने पर भी मानगो नोटिफाइड कार्यालय के द्वारा स्ट्रीट लाइटों को ठीक कराया गया। जवाहर नगर क्रॉस…
जमशेदपुर : टाटा स्टील जेडीसी इलेक्ट्रिकल मैंटेंस के स्पोर्ट्स & Welfare Subcommittee द्वारा कैरम प्रतियोगिता 12th Sep 2022 से 14th Sep 2022 को MED इलेक्ट्रानिक्स में आयोजित किया गया। इसमे कुल 64 कर्मचारियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। फाइनल मैच आज संपन्न हुआ जिसके विजेता राकेश कुमार जी (Foreman, FME-MED इलेक्ट्रानिक्स) और B विजय कुमार (Foreman, FME-MED इलेक्ट्रानिक्स) रहे। निशांत कुमार(JE,FME-HT) और पद्मा लोचन साहू (JEFME-HT) उपविजेता रहे। 32 matches हुए जो बहुत ही रोमांचक था और कर्मचारियों में भी उत्साह देखा गया। फाइनल मैच में JDC के चेयरमैन राकेश कुमार, JDC सेक्रेटरी रिचा पाठक, MED इलेक्ट्रानिक्स के Head Santanu…
जमशेदपुर : टाटा पिगमेंट्स के कांफ्रेंस हॉल में बड़े ही सौहारदपूर्ण वातावरण में बोनस का समझौता हुआ। जिसमें कंपनी के मैनेजमेंट की ओर से कंपनी के प्रबंध निदेशक उमेश कुमार सिंह, मुख्य कारखाना प्रबंधक पवन कुमार प्रताप सिंह, मुख्य लेखा प्रबंधक दिनेश अग्रवाल, मुख्य मानव संसाधन अधिकारी राशिद जाफ़रे, वेस्ट मैनेजमेंट के प्रमुख श्री पवन मिश्रा, ए बी राणा, उपस्थित थे। यूनियन की ओर से यूनियन अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, उपाध्यक्ष सत्यनारायण रॉव, कुलबिर सिंह, महासचिव राकेश कुमार यादव सहसचिव अनिल प्रसाद, कमलेश कुमार शर्मा एवं कोषाध्यक्ष भुवनेश्वर राम ने हस्ताक्षर किए। इस बार बोनस समझौता प्रॉफिट, सेफ्टी, और उत्पादन…
सी पी समिति मध्य विद्यालय ने हिंदी दिवस पर बच्चों के बीच कार्यक्रम का किया आयोजन JAMSHEDPUR : हिंदी दिवस के अवसर पर सी पी समिति मध्य विद्यालय केबुल बस्ती के द्वारा विद्यालय सभागार में हिंदी दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया, कार्यक्रम की शुरुवात मां सरस्वती के समक्ष अतिथियों एवं शिक्षको द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया, कार्यक्रम में मुख्यरूप से विद्यालय समिति के अध्यक्ष दिनेश कुमार और विद्यालय महासचिव परमानंद कौशल उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्रधानाध्यापक अमित कुमार सिंह ने किया और संचालन शिक्षक गुरुपदो गोप और सुमन सिंह ने किया, हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में…
बिहार के अपराधियों ने की थी घटना, मुख्य सरगना बेयूर जेल में है बंद, लूट की राशि लेकर तीन ने छोड़ा देश, कंटेंनर वाहन को घटना में किया था प्रयुक्त, बंगाल से बरामद, तीन गिरफ्तार https://youtu.be/eQwQTz5awMg पूरा वीडियो हमारे youtube चैनल LOKTANTRA SAVERA पर जाकर जरूर देखें जमशेदपुर : जमशेदपुर में घटित दो बड़ी डकैती और लूट की घटनाओं का जिला पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. उलीडीह थाना क्षेत्र में गत 18 अगस्त 2022 को बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में साढ़े 33 लाख नगद व दो किलो सोना और 14 फरवरी 22 को बिष्टुपुर के एक ज्वेलर्स शॉप…
BEGUSARAI: बिहार के बेगूसराय से जंगलराज की वापसी का बड़ा उदाहरण सामने आ रहा है. बेगूसराय में अपराधियों के एक ही गिरोह ने नेशनल हाइवे पर कम से कम आधा दर्जन जगहों पर ताबडतोड फायरिंग की है. अपराधियों की गोली से अब तक एक व्यक्ति की मौत हो गयी है, वहीं 11 लोगों को गोली लगी है. बेगूसराय के एसपी कह रहे हैं कि पूरे जिले की नाकेबंदी कर दी गयी है और अपराधी गिरफ्तार कर लिये जायेंगे. हैरानी की बात ये है कि अपराधियों ने बेमकसद सड़क पर खड़े लोगों पर गोलियां बरसायी हैं. उन्होंने ऐसे लोगों को शिकार बनाया…
जमशेदपुर। भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा जमशेदपुर महानगर के द्वारा पलामू के मरुमातु गांव के 50 दलित परिवारों को उनके घर से बेदखल करने की विरोध में एवं उनके पुनर्वास की मांग को लेकर उपायुक्त कार्यालय के समक्ष एकदिवसीय धरना-प्रदर्शन किया गया। मोर्चा के जिलाध्यक्ष अजीत कालिंदी के नेतृत्व में आयोजित धरना प्रदर्शन में विस्थापित दलित परिवारों को अविलंब उसी जगह बसाने, उनके लिए आवास की व्यवस्था व उचित मुआवजा के साथ दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई। धरना प्रदर्शन के पश्चात प्रतिनिधमंडल द्वारा महामहिम राज्यपाल के नाम जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान…
न्यूनतम 59439 और अधिकतम 95849 रुपया बोनस जमशेदपुर : टीएसपीडीएल में आज कर्मचारियों के बोनस पर प्रबंधन और यूनियन के बीच समझौता हुआ। बोनस वार्ता में 20% प्रतिशत बोनस के साथ 2000 रुपए गिफ्ट के रूप में देने पर सहमति बनी। बोनस का लाभ 510 कर्मचारियों को मिलेगा जिसमे जमशेदपुर के 296 कर्मचारी शामिल हैं। बोनस में कर्मचारियों को न्यूनतम 59439 रुपए और अधिकतम 95849 रुपए मिलेंगे। बोनस में कुल 3.390 करोड़ रूपये कर्मचारियों के बीच वितरित किए जायेंगे। बोनस वार्ता में ठेका मजदूरों को भी जल्द स्थायी किए जाने पर सहमति बनी। इस मीटिंग में मैनेजमेंट की तरफ से…
आदित्यपुर : सरायकेला जिले के आदित्यपुर थाना अंतर्गत माझी टोला संजय नगर में भीख मांगने पहुंची एक महिला और उसके नाबालिग बेटे को बस्तीवासियों ने चोरी करते रंगे हाथ धर दबोचा उसके बाद जमकर पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया. इस संबंध में सोनू कुमार नामक युवक ने बताया कि उसके घर महिला अपने बच्चों के साथ भीख मांगने आयी थी. मना कर वह नहाने चला गया। इसी बीच मौका देख महिला के बेटे ने घर से मोबाईल चोरी कर ली. जब निकलकर ढूंढा तो मोबाइल नहीं मिला, बस्ती में निकलकर भिखारन की तलाशी लेने पर उससे मोबाईल बरामबद…
हिन्दी हमारी पहचान है, हमारा गर्व और स्वाभिमान है। समस्त देशवासियों को हिन्दी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। आईए, आज हिन्दी दिवस के अवसर पर हम हिन्दी भाषा को और समृद्ध बनाने का संकल्प लें।