Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
Author: CHANAKYA SHAH
मोबाइल गेमिंग ऐप के प्रमोटर्स के यहां छापा। प्रमोटर्स ने लोगों को इनाम का लालच देकर ठगा। खाट के नीचे प्लास्टिक के पैकेट में 500 और 2000 के करोड़ों रूपए। फेडरल बैंक के अफसरों ने की थी शिकायत।
कोलकाता में छह ठिकानों पर ईडी की टीम ने मारा छापा,जानकारी के मुताबिक अब तक सात करोड़ रुपये बरामद
पिछडो के अंतिम लड़ाई का होगा उलगुलान, आजसू कसेगी कमर जमशेदपुर : आजसू पिछड़ा महासभा वर्ग का संवाद वार्ता निर्मल गेस्ट हाउस में हुई जिसमे आजसू जिला प्रभारी रविशंकर मौर्या, पिछड़ा वर्ग महासभा के जिला अध्यक्ष प्रकाश विश्वकर्मा, प्रधान सचिव राजेश चौधरी, उपेंद्र सिंह समेत अन्य मौजूद रहे। प्रेस वार्ता में पिछड़ा महासभा वर्ग के जिला अध्यक्ष प्रकाश विश्वकर्मा ने बताया कि आजसू पिछड़ा महासभा जमशेदपुर द्वारा पिछडो के मसीहा शहीद जगदेव बाबु के शहादत दिवस मनाने का निर्णय लिया है जिसमे आजसू पार्टी के सुप्रीमो सह केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो, शिवपुजन मेहता, रामचन्द्र सहिस, देवशरण भगत, समेत अन्य…
बागबेड़ा का अमन मिश्रा ने किया था वीडियो वायरल, हत्या मामले का है आरोपी, अभी है जमानत पर. जमशेदपुर : कदमा में भारी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी में शनिवार को राजू सिंह के अवैध दुकान को जिला प्रशासन की ओर से जमींदोज करने की कवायद की जा रही है. इस दौरान क्यूआरटी के साथ-साथ महिला फोर्स को भी तैनात कर दिया गया है. हालाकि मौके पर भारी विरोध के कारण पुलिस बल को थोड़ी परेशानी जरूर हो रही है. विरोध करने वाले लोग वरीय अधिकारी को बुलाने की मांग कर रहे हैं. बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के बेली बोधनवाला…
जमशेदपुर : झारखंड होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन जमशेदपुर का 5 सदस्यी प्रतिनिधिमंडल अपर जिला दंडाधिकारी पुर्वि सिंहभूम जमशेदपुर से प्रदेश महासचिव राजीव कुमार तिवारी के नेतृत्व मे मिला। मुलाकात के दौरान तिवारी ने अपर जिला दंडाधिकारी को जमशेदपुर जिला के होमगार्ड जवानो को सरकार के आदेश के आलोक मे सभी अंचल कार्यालय/प्रखण्ड कार्योलय मे प्रतिनियुक्त करने का मांग किया तथा जमशेदपुर जिला के पार्किंग स्थलो पर भी होमगार्ड जवानो को प्रतिनियुक्त करने को लेकर अनुरोध किया गया। सभी बातो को सुनने के बाद अपर जिला दंडाधिकारी ने आश्वस्त किया कि जमशेदपुर जिला के सभी होमगार्ड जवानो को ड्यूटी उपलब्ध कराने को…
BIG BREAKING TELCO : तेज रफ्तार नई कार ने स्कूल वैन में मारी जोरदार टक्कर स्कूल वाहन हुआ पलटी, सभी बच्चे टाटा मोटर्स अस्पताल में भर्ती… देखिए घायल बच्चें की तस्वीरें http://*BIG BREAKING TELCO : तेज रफ्तार नई कार ने स्कूल वैन में मारी जोरदार टक्कर स्कूल वाहन हुआ पलटी, सभी बच्चे टाटा मोटर्स अस्पताल में भर्ती… Video में देखिए धक्का मारने के बाद किस तरह भाग रहा है। कार चालक…* *https://loktantrasavera.com/jamshedpur/big-breaking-telco-high-speeding-new-car-rammed-into-school-van-school-vehicle-overturned-all-children-admitted-to-tata-motors-hospital-watch-in-the-video-how-he-is-running-after-being-pushed/*
जमशेदपुर : प्रत्यक्षदर्शी के द्वारा बताया जा रहा है कि लोयला स्कूल टेल्को से छोटे छोटे बच्चो को लेकर आ रही टाटा मैजिक वैन को टेल्को कॉलोनी के 7 नंबर रोड के समीप एक नई क्रेटा बिना नंबर वाली गाड़ी तेज रफ्तार से जोरदार तरीका से धक्का लगा जिसमे स्कूल बच्चो को ले जा रही मैजिक वैन पलटी हो गई जिसमे बच्चो लोगों को काफी चोट आई है। https://youtu.be/eQwQTz5awMg कुछ स्थानीय लोगो ने गाड़ी का पीछा किया मगर क्रेता गाड़ी लेकर फरार हो गई सूचना मिलने पे भाजपा नेता सुजीत सिंह पहुंचे उनकी बेटी उस गाड़ी में सवार थी उसे…
जमशेदपुर : जमशेदपुर के साकची थाना अंतर्गत भालूबासा पुल के पास एक कंपनी द्वारा अंतर्वस्त्र का बैनर लगाने का विहिप और स्थानीय लोगों ने जमकर विरोध किया. विहिप का कहना था कि बैनर में दो युवतियों को अंतर्वस्त्र के साथ दिखाया गया है जो को स्थानीय लोगों को शर्मशार कर रहा है। इधर, सूचना पाकर साकची पुलिस मौके पर पहुंची और विरोध प्रदर्शन करने वालों को शांत करने का प्रयास किया पर लोग समझने को तैयार नही थे. लोगों का कहना था कि जब तक उक्त बैनर के अलावा शहर भर में इसी तरह के बैनर को नहीं हटाया जाता…
जमशेदपुर : राष्ट्रीय इंटक के सचिव सह बेरमो विधायक अनूप सिंह का शहर आगमन पर बिस्टुपुर स्थित सर्किट हाउस में युवा कांग्रेस एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। मौके पर उपस्थित जिला पारिषद संख्या 5 के सदस्य डॉ परितोष सिंह ने अंग वस्त्र दिया एवं युवा कॉंग्रेस के प्रदेश महासचिव संजीव रंजन ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। मौके पर उपस्थित सदस्यों ने कहा कि जिस तरह से वर्तमान राजनीति परिवेश में सरकार बचाने एवं पार्टी हित में अहम भूमिका अदा कर पूरे राज्य भर में पार्टी को मजबूती प्रदान करने में विधायक अनूप सिंह ने कोई…
जमशेदपुर : कराटे डो एसोसिएशन ऑफ़ झारखंड” द्वारा आयोजित दसवीं अंतरराज्यजीय कराटे चैंपियनशिप 2022 की प्रतियोगिता में पूर्वी विधानसभा के निर्मल नगर भूईयाँडिह स्थित बप्पी नंदी के पुत्र रूपम नंदी ने दो मेडल जीते जिसमे जमशेदपुर की तरफ से खेलते हुए एक कांस्य पदक भी जीते। जिसके बाद पूर्व विधायक और भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी के द्वारा उनका और उनके साथ दो और नन्हे खिलाड़ी दुर्गा साव और मनोज साव का अभिनंदन किया गया तथा रूपम नंदी को कराटे प्रोटेक्शन किट भेंट किया। मौके पर संस्था के सदस्य पूर्णेन्दु पात्र, राहुल तिवारी, भुईयाँडीह युवा साथी अंकेश भुईयां, बबई…