Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
Author: CHANAKYA SHAH
BRAKING NEWS : नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, रिक्टर स्केल पर 5.5 भूंपक की तीव्रता मापी गई. इसके अलावे बिहार में भी आज की सुबह करीब 8 बजकर 13 मिनट पर लोगों ने इसके झटके महसूस किए. जिसकी तीव्रता रेक्टर स्केल पर 6 मापी गई हैं।
BANGAL : झारखंड के जामताड़ा से कांग्रेस के तीन विधायकों को ग्रामीण हावड़ा पुलिस ने भारी मात्रा में नकदी के साथ हिरासत में लिया है. ये सभी एक कार में सवार थे. सभी विधायक पूर्वी मिदनापुर की ओर जा रहे थे. शनिवार देर शाम पांचला थाना क्षेत्र के रानीहाटी मोड़ के पास उनकी कार को पुलिस ने रोका लिया. कार की तलाशी शुरू की गई तो वहां भारी मात्रा में नकदी रखी हुई थी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक स्वाति भंगलिया मौके पर पहुंचीं. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर रानीहाटी मोड़ पर विशेष जांच अभियान…
मानगो में बिजली की समस्या को लेकर अंसार खान पहुंचे बिजली विभाग के पास सुनाई समस्या, मिला आश्वाशन जमशेदपुर : झारखंड राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के निर्देशानुसार पश्चिम विधानसभा विधायक प्रतिनिधि झारखंड प्रदेश कांग्रेस पार्टी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश सचिव मौलाना अंसार खान के नेतृत्व में बिजली विभाग के जेई को ज्ञापन सौंपने के लिए जवाहर नगर रोड नंबर 15 बिजली ऑफिस पहुंचे। ऑफिस में बिजली विभाग के जेई के ना होने के कारण सब स्टेशन के ऑपरेटर राहुल कुमार को ज्ञापन सौंपा। अंसार खान ने कहा जवाहर नगर रोड नंबर 13 ए मोबिल लाइन के नीचे खेती…
JAMSHEDPUR : पूर्वी सिंहभूम जिले के कोवाली थाना अंतर्गत टंगराईन पंचायत के जोजोडीह स्थित निर्माणाधीन कैनल में डूबने से 65 वर्षीय मंगला सबर की मौत हो गई. घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. सूचना पाकर डीएसपी मुसाबनी चंद्रशेखर आजाद घटनास्थल पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से शव को कैनल से बाहर निकलवाया. पुलिस ने कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों ने बताया कि मंगला सबर शौच के लिए घर से निकला था. शौच के बाद वह कैनल के किनारे गया जहां पैर फिसलने से वह सीधे कैनल में जा…
■ भक्तिमय संगीत, आकर्षक झांकी के साथ पुष्पवर्षा रहेंगे आकर्षण का केंद्र, नांव पर सवार गोताखोर रखेंगे स्थिति पर नजर, दो एम्बुलेंस समेत 5 जगहों पर तैनात रहेगी मेडिकल की टीम। जमशेदपुर। सूर्य मंदिर कमेटी द्वारा तृतीय सोमवारी को होने वाले सामुहिक जलाभिषेक यात्रा को लेकर जहां स्थानीय श्रद्धालुओं में गजब का उत्साह है, वहीं कमेटी ने इसे ऐतिहासिक बनाने की जबरदस्त तैयारी की है। आगामी 1 अगस्त को जलाभिषेक यात्रा में कमेटी ने 25 हजार श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना जातई है। शनिवार को सूर्य मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों ने जलाभिषेक यात्रा के तैयारी पर प्रेस वार्ता को…
जमशेदपुर : आजसू जिला समिति द्वारा डिमना रोड आइलेक्स के समीप दीनदयाल कौशल विकास केंद्र पर लड़कियों को नौकरी दिलाने के नाम पर बाहर प्रदेश भेज उन्हें प्रताड़ित किया जाने की शिकायत पर छात्र नेताओं द्वारा मिल समस्या के निदान की पहल पर मिली धमकियों पर आक्रोशित होकर दीनदयाल कौशल विकास केंद्र के संचालक से मिल मामले को जानने का प्रयास किया, लेकिन संचालक द्वारा प्रशासनिक सहयोग से मुलाकात कर मामले का निपटारा करने की बात कही , होता है इस विषय पर त्रिपक्षीय वार्ता हुई जिसमें मानगो थाना प्रभारी राजीव रंजन कुमार, आजसू जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह, और संचालक…
उलीडीह थाने में हुआ जोरदार प्रदर्शन मोहम्मद रहमत की गिरफ्तारी नहीं हुई तो करूंगा एसएसपी कार्यालय में प्रदर्शन : विकास सिंह सुनिए क्या कह रहे हैं विकास सिंह घटना के संदर्भ में जमशेदपुर : मानगो डिमना बस्ती ऊपर टोला की रहने वाली बसंती कर्मकार (काल्पनिक नाम) दिहाड़ी मजदूरी में रेजा का काम करती है महीने भर से वह आजाद नगर रोड नंबर 13 तैय्यबा मस्जिद के पास रहने वाले मोहम्मद रहमत नामक राजमिस्त्री के साथ काम कर रही थी। मौके का फायदा देख काम देने का लालच दे कर मोहम्मद रहमत ने (बसंती कर्मकार) काल्पनिक नाम के साथ शारीरिक शोषण…
सरायकेला : सरायकेला खरसवा जिले के अदित्यपुर स्थित श्री राम डिवाइन विद्यालय में आज हेल्थी फ़ूड सेलिब्रेशन मनाया गया जहां मुख्य अतिथियो द्वारा दीपप्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया एवं बच्चो को हेल्थी फ़ूड और जंक फूड के गुण एव अवगुण को विस्तार से बताया गया बच्चो ने रंगारंग कार्यक्रम कार्यक्रम कर सही है पौष्टिक भोजन की जानकारी दी वही विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती वंदना ने बताया कि कुल वसा, संतृप्त वसा, जस्ता, विटामिन डी, कैल्शियम और प्रोटीन का सेवन कम करना। संतुलित स्नैक में कार्बोहाइड्रेट स्रोत और प्रोटीन वसा स्रोत होते हैं। ये खाद्य पदार्थ अपेक्षाकृत सस्ते होते हैं…
Dinesh Karthik vs West Indies: टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज की शुरुआत हो गई है. दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला मैच त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला गया. टीम ने इस मैच को एक तरफा अंदाज में जीतकर सीरीज का आगाज किया है. टीम इंडिया की इस जीत में 37 साल के दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) का सबसे बड़ा हाथ रहा. कार्तिक ने इस मैच में फिनिशर की भुमिका निभाई।
. 🕉श्री हरि 🕉🌄सुप्रभातम🌄🗓आज का पञ्चाङ्ग🗓🌻शनिवार, ३० जुलाई २०२२🌻 सूर्योदय: 🌄 ०५:३५सूर्यास्त: 🌅 ०७:०७चन्द्रोदय: 🌝 ०६:४२चन्द्रास्त: 🌜२०:३३अयन 🌖 दक्षिणायने (उत्तरगोलीय)ऋतु: ⛈️ वर्षाशक सम्वत: 👉 १९४४ (शुभकृत)विक्रम सम्वत: 👉 २०७९ (नल)मास 👉 श्रावणपक्ष 👉 शुक्लतिथि 👉 द्वितीया (२६:५९ से तृतीया)नक्षत्र 👉 आश्लेशा (१२:१३ से मघा)योग 👉 व्यतीपात (१९:०२ से वरीयान्)प्रथम करण 👉 बालव (१४:१३ तक)द्वितीय करण 👉 कौलव (२६:५९ तक)〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰️〰️॥ गोचर ग्रहा: ॥🌖🌗🌖🌗सूर्य 🌟 कर्कचंद्र 🌟 सिंह (१२:१२ से)मंगल 🌟 मेष (उदित, पश्चिम, मार्गी)बुध 🌟 कर्क (उदित, पश्चिम, मार्गी)गुरु 🌟 मीन (उदित, पूर्व, वक्री)शुक्र 🌟 मिथुन (उदित, पूर्व, वक्री)शनि 🌟 मकर (उदित, पूर्व, वक्री)राहु 🌟 मेषकेतु 🌟 तुला〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰शुभाशुभ मुहूर्त विचार⏳⏲⏳⏲⏳⏲⏳〰〰〰〰〰〰〰अभिजित मुहूर्त…