Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
Author: CHANAKYA SHAH
चतरा में लड़की पर तेजाब फेंककर घायल किया, रिम्स में भर्ती। स्वास्थ्यमंत्री बन्ना गुप्ता पहुंचे मिलने, हर सम्भव इलाज के साथ सभी सुविधाएँ मिलने का दिया भरोसा।
चतरा : चतरा कि बेटी काजल पर मनचले ने फेका तेजाब, 70 फीसदी झुलसी, नहीं हो रहा है बेहतर इलाज.. आपको बता दें कि झारखंड चतरा की बेटी काजल पर तेजाब अटैक में काजल की आंख पूरी तरह से खराब हो चुकी है..दिन-पर-दिन पीड़िता कि हालत खराब हो रही है। वहीं पीड़िता की मां ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बेटी को दिल्ली में इलाज करवाने की मांग उठाई है। वहीं पीड़िता की मां ने पत्रकार को बताया कि मेरी बेटी जिंदगी और मौत से जूझ रही है। इसके बेहतरीन इलाज के लिए सब जगह गुहार लगा रही हूं पर कोई…
“बस्तीवासियों का कहना हैं कि हमलोगों ने अपने स्तर से समझाने का अथक प्रयास किया लेकिन किसी तरह का कोई हल नहीं निकला.. अंततः हमलोग ने JNAC का दरवाजा खटखटाया JNAC के चेतावनी के बाद में किसी प्रकार का कोई सुधार नहीं माहौल जैसे का तैसा है। इस वजह से बस्तीवासियों में आक्रोश है” जमशेदपुर : पूर्वी विधानसभा का गोलमुरी थाना क्षेत्र का टूइलाडूंगरी का कालिंदी लाइन इस समय विवादों का केंद्र बना हुआ है। और ये विवाद तब शुरू हुआ जब यहां विधायक निधि फंड से रोड का निर्माण शुरू हुआ। जो रोड को आज बनकर तैयार हो जाना…
जमशेदपुर : टाटा पिगमेंट के यूनियन अध्यक्ष श्री विनोद सिंह जी की अध्यक्षता में अपने ऑफिस वेयर कमेटी मेंबरों को पूरी भगवान जगन्नाथ जी का दर्शन करवाएं एवं अपने कंपनी और कर्मचारियों की भगवान से उन्नति एवं सुख शांति की कामना की साथ में कमेटी के महामंत्री राकेश यादव, उपाध्यक्ष कुलबीर सिंह, सह सचिव कमलेश शर्मा के साथ मिट्ठू चौधरी, गोवर्धन अग्रवाल एवं अन्य मौजूद थे।
जमशेदपुर : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जमशेदपुर महानगर द्वारा देश की बेटी, दुमका झारखंडवासी अंकिता सिंह की हुई निर्मम हत्या को लेकर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें एबीवीपी जमशेदपुर महानगर मंत्री ने कहा शाहरुख नामक व्यक्ति ने लव जेहाद के पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर पेट्रोल छिड़क कर सोई हुई छात्रा अंकिता सिंह को आग लगा दिया, जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गयी थी, घायल अंकिता 5 दिन तक जिंदगी की जंग लड़ती रही लेकिन घायल अंकिता की इलाज के दौरान 27 अगस्त को रांची रिम्स में मौत हो गयी इसका अभाविप निंदा करती है तथा सरकार…
जमशेदपुर : साकची स्थित शीतला मंदिर दुर्गा पूजा कमेटी ने लाइसेंसी सह सचिव राजू वाजपेई को कमेटी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। उन पर मनमानी करने, शांति व्यवस्था भंग करने का आरोप लगाते हुए जिला पुलिस प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है। आपको बता दे की श्री श्री शितला माता मंदिर साकची में विगत 38 सालों से दुर्गा पूजा होता आ रहा है। कमिटी के मनोज बाजपेई ने राजू बाजपेई पर आरोप लगाते हुए कहा की कमिटी के लाईसेंसी -सह-सचिव राजू बाजपेयी के द्वारा किसी तरह का हिसाब माँगने पर हिसाब नहीं दिया जाता है। जब भी…
जमशेदपुर : सोनारी में बदमाशों ने फिर गोली चलाई है. सोमवार की रात गोली चलने की इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई. इस बार बदमाशों ने एक महिला को निशाना बनाया. महिला को गोली मारी गई है. घटना सोनारी के खड़िया बस्ती की है. गोली लगने के बाद महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है।
जमशेदपुर : राष्ट्रवादी जनमंच द्वारा एक विशाल जन आक्रोश मार्च निकाला गया जो साकची बसंत सिनेमा चौक से प्रारंभ होकर रैल्ली के शक्ल में सभी के हाथों में जलती हुई मशाल व अंकिता के हत्यारे को फांसी दो, justiceforankita जैसे नारो वाले तख्ती बैनर के साथ काली पट्टी बांधे हुए गगन चुम्बी नारे लगाते हुए आक्रोश मार्च साकची बड़ा गोलचक्कर पहुंचा ओर वहां पर इकट्ठी बड़ी संख्या में भीड़ ने अंकिता के हत्यारे जेहादी शाहरुख हुसैन के पुतले को फांसी लगाई तत्पश्चात उसके पुतले को आग के हवाले कर दिया। आक्रोश मार्च में सम्मलित हुए स्थानीय विधायक सरयू राय, अमरप्रीत…
दुमका मामले मे सीएम ने दस लाख सहायता राशी देने का किया एलान।
जमशेदपुर : तेज रफ्तार बाइक सवार तीन युवकों ने दो गाड़ी में जोरदार टक्कर मार दी जिसमें एक गाड़ी बुरी तरह टूट गया जिसे मालवाहक ऑटो के सहारे वहां से उठाकर मिस्त्री के पास ले जाया गया। बताया जा रहा है कि एक बाइक पर सवार तीनों युवक तेज रफ्तार से बाइक चलाकर आ रहे थे। और बताया जा रहा है कि तीनों नशे में धूत थे। और ठोकर मारकर तीनों युवक वहीं गिर पड़े। पीसीआर वैन की सहायता से उन्हे उठकर एमजीएम अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है।