Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
Author: CHANAKYA SHAH
जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष सह पश्चिम विधायक प्रतिनिधि मौलाना अंसार खान गुलाब बाग फेज टू में एक अहम बैठक में शामिल हुए। इस बैठक में गुलाब बाग फेज टू के बस्ती वासी शामिल हुए। अंसार खान ने कहा झारखंड राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता आप की बस्ती में 23/7/ 2022 को दोपहर 2:00 बजे आएंगे। इस बैठक में तय किया गया मंत्री श्री बन्ना गुप्ता को किस रोड से लाना है और कहां बिठाना है और बस्ती की जो समस्या है श्री बन्ना गुप्ता को अवगत कराना है। तमाम बस्ती वासी मंत्री बन्ना…
Jamshedpur : एसएसपी प्रभात कुमार ने अपना प्रभार संभालते ही गुरुवार को खाली पड़े तीन थाना प्रभारियों को पदस्थापित कर दिया है। इसमें से परसुडीह, कदमा, मानगो और गोविंदरपुर थाना में नये थाना प्रभारी बनाये गये हैं। पहले के सभी थाना प्रभारी ट्रेनिंग में गये हुये हैं. इस बीच किसी तरह से काम लिया जा रहा था। परसुडीह थाने में टेल्को के इंसपेक्टर राम कुमार वर्मा को पदस्थापित किया गया है. इसी तरह से गोविंदपुर का अंचल निरीक्षक नित्यानंद महतो को बनाया गया है. वे पहले गोलमुरी पुलिस लाइन में अपना योगदान दे रहे थे. इसी तरह से मानगो थाने…
जमशेदपुर : बागबेड़ा थाना क्षेत्र के चाईबासा बस स्टैंड के पास गुरुवार की सुबह 11 बजे बागबेड़ा पुलिस और यातायात पुलिस की ओर से गुरुवार को लगाये गये चेकिंग अभियान के दौरान एक वकील ने पुलिस के साथ धक्का-मुक्की की. इस बीच हाथापायी और गाली-गलौज तक की नौबत आयी. बाद में घटना की लिखित शिकायत थाना के एसआई आरएन दुबे की ओर से बागबेड़ा थाने में जाकर की गयी. वहीं पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर कर रही है। चाईबासा बस स्टैंड के पास चेकिंग अभियान में एक वकील साहब रोके गये थे. इस बीच ही बवेला खड़ा…
जमशेदपुर : सरायकेला – खरसावां जिले के तिरूलडीह थाना क्षेत्र के कुकड़ू के रहने वाले सुरेश गिरि (45) को गुरुवार की सुबह शौच करने के दौरान एक हाथी ने उठाकर पटक दिया और उसे मसल दिया. घटना में उसका एक हाथ टूट गया है और पीठ पर भी गंभीर चोटें आयी है. घटना के बाद उसे इलाज के लिये गांव के लोगों ने स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया था, लेकिन यहां पर हालत बिगड़ता देख डॉक्टरों ने एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया है।
जमशेदपुर : भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा जमशेदपुर महानगर कमेटी ने राज्य में सूखे की स्थिति को देखते हुए किसानों को निम्नांकित राहत प्रदान करने के संबंध में द्वारा उपायुक्त को भाजपा किसान मोर्चा झारखंड प्रदेश के संगठनात्मक बैठक में राज्य में सूखे की स्थिति पर चिंता जताई गई साथ ही राज्य सरकार से झारखंड को सूखा क्षेत्र घोषित करते हुए किसानों को अविलम्ब राहत देने की माँग की जाती है। 1- बिचड़ा सूख जाने के कारण खेती की संभावना क्षीण हो गई है अतः किसानों को रूपए 25000 प्रति एकड़ का मुआवजादिया जाए। 2- पशुओं के लिए चारे की…
जमशेदपुर : सीतारामडेरा आदिवासी भवन में आदिवासी महासभा के संवाददाता सम्मेलन में आदिवासी महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष मुखवान विजय कुजूर जी और केन्द्रीय महासचिव कृष्णा हाँसदा एवं आदिवासी जनतांत्रिक महासभा के कार्यकर्ता, नीम आर्मी के जिला अध्यक्ष दिनकर कच्छप के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में अगामी 9 अगस्त 2022 विश्व आदिवासी दिवस को मनाने के संबंध में विशेष तैयारी की गई। जिसमें निर्णय लिया गया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रीगल मैदान जमशेदपुर में ही वृहद पैमाने पर मनाया जायेगा। विगत 18.07.2022 को बारीडीह के शकुंतला उद्यान में तैयारी बैठक पर यह निर्णय लिया गया था कि…
जमशेदपुर : डोबो पुल के समीप बासुकीनाथ शिव मंदिर मे अचानक बाबा नंदी महाराज दूध और जल पीने से क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया। मंदिर के पुजारी चंदन पाठक और महिला भक्त यशोदा देवी ने बताया की प्रत्येक दिन की तरह इस मंदिर में सुबह शाम भगवान शिव की पूजा अर्चना होती है सुबह सबकुछ सामान्य था सावन होने के कारण भक्तो की संख्या ज्यादा होने के कारण दोपहर 2 बजे अचानक नंदी बाबा दूध और जल पीने लगे यह खबर अन्य भक्तो को होने पर वे मंदिर पहुंचने लगे और सभी ने चमच से जल और दूध…
हजारीबाग : झारखण्ड के हजारीबाग जिले के बड़कागांव में उग्रवादियों ने पोस्टरबाजी की है और कहा ठेकेदार अनुमति लेकर करें काम। यह मामला जिले के बड़कागांव थाना क्षेत्र के जुगरा – चेपा सड़क स्थित चंदन टिलहा के फुटानी चौक की है। जहां झारखण्ड जन मुक्ति परिषद (जेजेएमपी) संगठन की ओर से पोस्टर चिपकाया गया। पोस्टर के माध्यम से ठेकेदारों को चेतावनी देते हुये कहा गया है कि काम शुरू करने से पहले संगठन के अभिजीत से मिले अन्यथा फौजी कार्रवाई की जायेगी। पुलिस को मामले की दी गई जानकारी ग्रामीणों ने नक्सली पोस्टर देखते ही दहशत में आ गये. इसकी…
पोटका : बरसात के दिनों में ग्रामीण क्षेत्र में जहरीले साँप काटने की घटना अक्सर सुनने में आता है विगत दिनों पोटका प्रखंड के टांगराइन पंचायत के हाड़ीयान गांव के मिनोती सरदार का जहरीले सांप काटने से मृतु हो गई थी, खबर मिलने पर राजू सरदार ने उनके घर जाकर ढांढस बंधाया। साथ ही ग्रामीणों से बताया कि इस तरह की घटना घटने से झाड़फूंक ना कराकर सीधे हॉस्पिटल ले जाने की बात कहे। साथ ही सांसद बिद्युत बरन महतो से बातकर विधानसभा क्षेत्र के सभी PHC/CHC में इंजेक्शन एबं दवाई रखने के लिए निर्देश दिये जाने की बात की।
PUNJAB : पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के मर्डर केस में 2 गैंगस्टर्स को पंजाब पुलिस ने बुधवार को अमृतसर में मार गिराया। भारत- पाकिस्तान बॉर्डर से 10 किलोमीटर दूर भकना गांव में करीब 5 घंटे तक लगातार एनकाउंटर चला जिसमें दोनो को मार गिराया गया। मरने वाले गैंगस्टर्स के नाम जगरूप रूपा और मनप्रीत मन्नू हैं। इस ऑपरेशन में 3 पुलिसकर्मी भी जख्मी हुए हैं। पंजाब पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स के ADGP प्रमोद बान ने कहा कि हम कुछ दिनों से सिद्धू मूसेवाला मर्डर के आरोपियों का पीछा कर रहे थे। हमारी टास्क फोर्स ने इस इलाके में…