Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
Author: CHANAKYA SHAH
चतरा : चतरा शहर के अंसार मोहल्ला में नहाने के दौरान एक नर्स का अश्लील वीडियो बनाकर नर्स को ब्लैक मेल करना मनचले युवकों को पड़ा महंगा। थाना प्रभारी मनोहर करमाली ने बताया कि सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ सौरभ के लिखित आवेदन पर त्वरित कारवाई करते हुये सदर थाना पुलिस ने एक युवक को किया गिरफ्तार, जबकि पुलिस की पकड़ से अभी भी 2 युवक हैं फरार। इधर फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस लगातार चला रही है छापेमारी अभियान। बताते चलें की अंसार मोहल्ला निवासी हबीब अंसारी के पुत्र असलम ने अपने दो अन्य साथियों के…
रांची : झारखण्ड में सियासी हलचल काफी तेज हो गयी है। यूपीए के विधायक तीन बसों में सवार होकर सीएम आवास से निकल गये है। तीनों बसों को सीएम आवास के पीछे वाली गेट से निकाला गया है। विधायकों को कहां ले जा रहे हैं अभी तक कोई सही जानकारी नहीं मिल पाई है।
कटिहार : कटिहार जिले के दो युवकों को रेलवे ट्रैक पर रील्स विडियो बनाने के शौक ने उनकी ज़िंदगी छिन ली। दोनों गुरुवार को रेलवे ट्रैक पर रील्स विडियो बना रहे थे तभी पीछे से आ रही एक ट्रेन की चपेट में आ गए जिससे दोनों की घटनास्थल पर हीं मौत हो गई। यह घटना कटिहार जिले के बारसोई थाना क्षेत्र के लहगरिया पंचायत के पास दोपहर करीब 3:30 बजे हुई थी। मृतकों की पहचान लहगरिया पंचायत के वार्ड संख्या 5 निवासी मोहोम्मद बरकद (18 वर्ष) और मोहोम्मद सरवर (15 वर्ष) के रूप में हुई हैं। दोनो मे थी गहरी…
खास : सर दोराबजी जमशेदजी, टाटा जमशेदजी नौसरवानजी व हीराबाई के ज्येष्ठ पुत्र थे। उनका जन्म 27 अगस्त 1859 को बंबई में हुआ था। अपने योग्य और अनुभवी पिता के मार्गदर्शन में सर दोराबजी ने भारतीय उद्योग और व्यापार का व्यापक अनुभव प्राप्त किया। 1904 में जमशेदजी टाटा की मृत्यु के बाद उन्होंने पिता के सपनों को साकार करने का बीड़ा उठाया। लोहे की खानों का ज्यादातर सर्वेक्षण उन्हीं के निर्देशन में पूरा हुआ। 1907 में टाटा स्टील और 1911 में टाटा पॉवर की स्थापना में सर दोराबजी की अहम भूमिका रही। वे टाटा समूह के पहले चैयरमैन बने और…
CKP : सीआरपीएफ के 60 बटालियन के एक जवान ने अपनी सर्विस एके 47 से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. यह घटना शुक्रवार देर रात सीआरपीएफ 60 बटालियन के झरझरा स्थित बेस कैंप में घटी. मृतक अजीत कुमार पाठक सीआरपीएफ के 60 बटालियन एफ में हवलदार के पद पर तैनात था जो मूल रूप से गोरखपुर उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पोड़ाहाट अनुमंडल के झरझरा में नक्सली घटना के बाद चक्रधरपुर सीआरपीएफ 60 बटालियन द्वारा बेस कैंप बनाया गया था। अजीत पिछले कई दिनों से वहीं पर तैनात था.…
घाटशिला से रमन कुमार की रिपोर्ट : घाटशिला के एनएच मार्ग पर एक भारी मालवाहक गाड़ी पलट गया जिससे की पूरा रोड जाम हो गया। हालाकि इस घटना में किसी तरह कोई नुकसान नहीं हुआ है। घटना अहले सुबह की बताई जा रही है।
जमशेदपुर : भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अमित अग्रवाल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा की साकची में स्थाई दुकानदारों को जिला प्रशासन किसके दवाब में आकर परसान कर रही है, उन्होंने कहा की विगत दिनों प्रशासन ने साकची बाजार से संपूर्ण पार्किंग को हटा दिया था परंतु विगत कुछ दिनों से देखा जा रहा है की जो पार्किंग हटाया गया था उस स्थानों पर फुटपाथ ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया है जिससे आम जनमानस को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा की लगातार दुकानदार को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा…
जमशेदपुर। साकची ठाकुरबाड़ी रोड़ स्थित महालक्ष्मी, राणीसती दादी एवं अंजनी माता मंदिर में झुंझुनू वाली राणी सती दादी का भादो महोत्सव मनाया जा रहा है। इस धार्मिक कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण झुंझुनू वाली राणीसती दादी की विशेष पूजा समेत आलौकिक श्रूरंगार, अखंड ज्योत, छप्पन भोग तथा महामंगल पाठ रहेगा। भादो महोत्सव की पूर्व संध्या पर शुक्रवार की शाम को सत्यनारायण मारवाड़ी ठाकुरबाड़ी ट्रस्ट से जुड़े परिवार की महिलाओं द्वारा राणीसती दादी के हाथ और पांव में मेंहदी लगायी गयी। मौके पर स्थानीय भजन गायकों ने मेहदी मंडवा ले म्हारी दादी थारा टाबर लाया रे …., दादी के हाथा में रचावा…
जमशेदपुर। जैन मुनियों के तपोभूमि और विश्व प्रसिद्ध तीर्थस्थल गिरिडीह के सम्मेद शिखर मधुबन में झारखंड भाजपा का प्रदेश प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है। आगामी 27, 28 व 29 अगस्त को आयोजित होने वाले तीन दिवसीय आवासीय प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने के लिए भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव समेत जिला में निवास करने वाले प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शुक्रवार को गिरिडीह रवाना हुए। इस संबंध में भाजपा महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर पार्टी के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में से है। प्रशिक्षण शिविर में कार्यकर्ताओं को हमेशा कुछ न कुछ बेहतर सीखने को…
जमशेदपुर : श्री श्री शिव मंदिर कीताडीह में हर वर्ष की भांति होने वाले श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान का आज छठा दिन था छठे दिन में बनारस के व्यास पंडित श्याम सुंदर शास्त्री ने सुदामा चरित्र, प्रदुम्न का जन्म, स्यमंतक मणि की कथा, भामासुर का उद्धार, नारद द्वारा भगवान की गृह चर्या देखना, जरासंध का उद्धार का विस्तार से वर्णन किया। आज के कार्यक्रम में जिला परिषद उपाध्यक्ष पंकज सिन्हा ने माथा टेक कर आशीर्वाद लिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मंदिर कमेटी के अध्यक्ष अध्यक्ष शंकर अग्रवाल, संदीप शर्मा बॉबी, अशोक मिश्रा, शशि यादव, वीरेंद्र यादव, सुशील सिंह, दिनेश…