Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
Author: CHANAKYA SHAH
*🙏🙏श्री हरि:🙏 🙏 *-दैनिक पंचांग-* पंचांग-दि 17 जुलाई 2022 विक्रम संवत 2079/2078 (कार्तिक) ☀️शालिवाहन शक 1944☀️ शुभकृत नाम संवत्सर☀️ दक्षिणायण☀ वर्षा ऋतु☀ श्रावण/आषाढ़ (गुजरात) मास☀ कृष्ण पक्ष☀चतुर्थी तिथी (10:50 तक ) बाद मे पंचमी☀ रवीवार☀️शतभीषा नक्षत्र (13:25) बाद में पूर्वा भाद्रपदा☀️ सौभाग्य योग (17:48 तक ) बाद मे शोभन☀️ बालव करण (10:50 तक, बाद मे कौलव) *🌕ग्रहगोचर🌕* ☀️चंद्र कुंभ राशी मे☀️सूर्य कर्क राशी मे☀️मंगल मेष राशी मे☀️बुध कर्क राशी मे☀️गुरू मीन राशी मे☀️शुक्र मिथुन राशी मे☀️शनी कुंभ राशी मे☀️राहु मेष राशी मे☀️केतु तुला राशी मेराहु काल – 16:30 से 18:00 तक.☀☀☀☀☀☀☀☀आज के दिन कोई भी शुभ कार्य करने का शुभ…
जमशेदपुर : सीतारामडेरा गुरुद्वारा की चुनावी प्रक्रिया चल रही है और अकाली दल एक धार्मिक संस्था है। जिसके द्वारा धार्मिक स्क्रूटिनी की प्रक्रिया पूरी की गई। सीतारामडेरा गुरुद्वारा अध्यक्ष पद के चुनाव में सात प्रत्याशियों की स्क्रूटिनी में तीन प्रतियाशी सरदार सुरजीत सिंह सबलोक, सरदार जसवंत सिंह और अविनाष सिंह सफल रहे। एक पक्ष ने का कहना है कि नामांकन पत्रों की जांच की गई लेकिन अविनाश सिंह ने जो नामांकन पत्र दिया वह सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (सीजीपीसी) के नाम से संबोधित था। जब कि यह चुनावी प्रक्रिया सीतारामडेरा गुरुद्वारा शहीद बाबा दीप सिंह निवर्तमान कार्यकारी अध्यक्ष/ चुनाव कन्वेनर…
जमशेदपुर : आजादी के 75 वें अमृत के अवसर पर जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज परिसर में 1 जून से आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य पर अनेक कार्यक्रम किए जा रहे है इसी क्रम में एनएसएस के माध्यम से संगीत गायन और नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे मंच का संचालन एनएसएस के सदस्य हेमंत पाठक ने किया और मुख्यातिथि के रूप में प्रो. अशोक महापात्र सर उपस्थित थे स्वागत भाषण एनएसएस को ऑर्डिनेटर डॉ पुष्पा लिंडा और अरविंद कुमार ने किया।निर्णायक मंडली के रूप में कॉमर्स की डॉ मोनीदिपा दास और डॉ संगीता कुमारी ने किया इस कार्यक्रम में…
चांडिल : सरायकेला खरसावां जिला के कपाली नगर परिषद में दो दिवसीय पेंशन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में वृद्धा पेंशन,दिव्यांग पेंशन,विधवा पेंशन,सर्वजन पेंशन तथा गंभीर बीमारी योजना के लिए दिए गए आवेदन की सत्यापन कर पेंशन स्वीकृत किया गया। शिविर के करीब 400 लोगो का पेंशन स्वीकृत किया गया। वर्ष 2022 / 23 के लिए सरायकेला खरसावां जिले में 36000 हजार लाभुकों को पेंशन योजना से जोड़ने का लक्ष्य है जबकि अब तक मात्र 7000 लाभुकों को ही इससे जोड़ा जा सका है। इस शिविर के माध्यम से शत प्रतिशत लाभुकों को जोड़ा जाना है। अंचलअधिकारी प्रणव अंबस्ट…
जमशेदपुर : झारखंड राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के निर्देशानुसार पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष सह पश्चिम विधानसभा विधायक प्रतिनिधि एवं झारखंड प्रदेश अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश सचिव अंसार खान के नेतृत्व में मानगों के विभिन्न क्षेत्रों में जवाहर नगर रोड नंबर 10, 11, जवाहर नगर रोड नंबर 12 नियर नियर शबीना मस्जिद कुरैशी मोहल्ला, क्रॉस रोड नंबर 12 तेजाब तालाब, मुर्दा मैदान फातमा मस्जिद, जवाहर नगर रोड नंबर 14 फजल कॉलोनी, और क्रॉस रोड नंबर 14, रोड नंबर 17 ग्रीन वैली क्रॉस रोड नंबर 9 फिरदोस लाइन, पुरुलिया रोड नंबर 3 ईस्ट सिबतन मस्जिद, पुरुलिया…
जमशेदपुर : जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना अंतर्गत बाग ए जमशेद गोलचक्कर के समीप एक घंटे में दर्जन भर एक्सीडेंट के बाद लोग दहशत में हैं, हालांकि मामले की जानकारी मिलते ही बिष्टुपुर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची जांच में जुट गयी हैं. दरअसल कुछ लोगों का कहना है कि किसी वाहन का मोबिल सड़क पर गिरने से लोग स्किट कर रहे हैं, किसी का कहना है जेब्रा क्रॉसिंग होने की वजह से लोग गिर रहे हैं. वैसे पुलिस मामले की जांच कर रही है. राहगीरों ने बताया कि जैसे ही जेब्रा क्रासिंग के समीप गाड़ी लेकर पहुंचे कि अचानक टूट…
सार…..ट्विटर पर पत्रकार आदित्य राज कौल ने लिखा, “एक घंटे में नई जिंदगी शुरू करने से लेकर डेटिंग के एलान तक। ललित मोदी और सुष्मिता सेन को बधाई।” @garg_trupti हैंडल से लिखा गया- उन लोगों के लिए दो मिनट का मौन, जिन्हें लगता है कि 2-3 घंटे जिम करने से वे परफेक्ट दिख सकते हैं। विस्तार पूर्वक … भारत में टी-20 लीग आईपीएल की नींव रखने वाले ललित मोदी ने गुरुवार को एक ट्वीट के जरिए बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन से शादी का एलान कर दिया। हालांकि, इस ट्वीट के कुछ मिनट बाद ही उन्होंने एक और ट्वीट में स्पष्ट…
Jamshedpur : टाटानगर आरपीएफ सीआईडी ने फर्जी तरीके से रेलवे के ई टिकट बेचने के धंधे का खुलासा किया है। टीम के द्वारा सिदगोड़ा के मछली मार्केट स्थित बालाजी वर्ल्ड टूर नामक दुकान में छापेमारी कर ई टिकट समेत अन्य सामान बरामद किया गया है। इस संबंध में दुकान के संचालक मनीष कुमार को गिरफ्तार किया गया है। टीम ने मनीष की दुकान से 42 ई टिकट जिसका मूल्य 28 हजार रुपए है के अलावा मोबाइल और लैपटॉप जब्त किया है। मनीष को पकड़कर टाटानगर आरपीएफ के हवाले कर दिया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.…
सोशल मीडिया पर एसे कही वीडियो अपलोड हो,वायरल होते रहते है कोही वीडियो मजेदार होते हे,तो कोही वीडियो अनोखा होते है ,सोशल मीडिया की दुनिया में आए दिन कोही न कोही नया वीडियो लोगो के बीच चर्चा का विसए बना रहता है, ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट की दुनिया में जमकर पसंद किया जा रहा है। https://youtu.be/jX4WQaJF2Jo दिन भर काम करके थके होते है लोग तब ऐसा वीडियो दिखाते है और मनोरंजित होते है और आपनी मूड को भी फ्रेश करते है और बच्चे की हात में मोबाइल होता है तब भी ज्यादा से बच्चे लोग इसे ही…
जमशेदपुर : जमशेदपुर में एक बार फिर छिनतई गिरोह सक्रिय हो गया है। छिनतई गिरोह को इस बात की भी परवाह नहीं की वह कहां घटना को अंजाम दे रहे है। ताजा मामला बिष्टुपुर थाना क्षेत्र की है बाइक सवार दो अपराधियों ने सोनारी मधुसूदन अपार्टमेंट निवासी स्वेता सिंह से छिनतई का प्रयास किया। इस घटना में स्वेता सिंह स्कूटी से गिरकर घायल हो गई। पीछे से आ रहे लोगों ने अपराधियों को पकड़ने का भी प्रयास किया पर पर अपराधी तेजी से फरार हो गए। घटना के बाद लोगों ने स्वेता को तत्काल इलाज के लिए टीएमएच ले जाया…