Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
Author: CHANAKYA SHAH
🙏🙏श्री हरि:🙏 🙏 *-दैनिक पंचांग-* पंचांग-दि. 16 जुलाई 2022 विक्रम संवत 2079/2078 (कार्तिक) ☀️शालिवाहन शक 1944☀️ शुभकृत नाम संवत्सर☀ दक्षिणायण☀ वर्षा ऋतु☀️ श्रावण/आषाढ़ (गुजरात)मास☀ कृष्ण पक्ष☀तृतीया तिथी (13:28 तक, बाद मे चतुर्थी )☀ शनीवार☀️धनिष्ठा नक्षत्र (15:10 तक) बाद में शतभीषा☀आयुष्मान योग (20:49 तक, बाद मे सौभाग्य )☀ विष्टी करण (13:28 तक, बाद मे बव ) *🌕ग्रहगोचर🌕* ☀️चंद्र कुंभ राशी मे☀️सूर्य मिथुन राशी मे (22:56 तक ) बाद मे कर्क☀️मंगल मेष राशी मे☀️बुध मिथुन राशी मे (22:09 तक ) बाद मे कर्क☀️गुरू मीन राशी मे☀️शुक्र मिथुन राशी मे☀️शनी मकर राशी मे☀️राहु मेष राशी मे☀️केतु तुला राशी मेराहु काल – 09.00 से…
जमशेदपुर : सीतारामडेरा थाना अंतर्गत बाबा दीप सिंह गुरुद्वारा साहिब के चुनाव में कुल 7 लोगों ने प्रधान पद के लिए नामांकन किया था, जहाँ सभी ने अकाली दल के द्वारा धार्मिक स्क्रूटिनी में हिस्सा लिया। जिनमें से 3 लोग ही सफल हुए। एक सुरजीत सिंह सबलोक, दूसरे अविनाश सिंह और तीसरे जसवंत सिंह। धार्मिक स्क्रूटिनी में तो तीनों सफल हो गए किन्तु जब कागजातों की बात आई तो, एक चुनाव कन्वीनर दलजीत सिंह दल्ली ने पर्दे के पीछे से कार्य करते हुए, यह किया कि अविनाश सिंह के कागजातों पर चुनाव कन्वीनर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सीतारामडेरा की जगह सेंट्रल(सी…
JAMSHEDPUR : जमशेदपुर में एसएसपी प्रभात कुमार के पदभार ग्रहण करने के साथ ही अपराधियों ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है। इधर, सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। हालांकि, किसी को गोली लगने की सूचना नहीं है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के धतकीडीह स्थित बी ब्लॉक रोड नंबर 8 में कुछ असामाजिक तत्वों ने फायरिंग की है। बताया जाता है कि यह फायरिंग वर्चस्व को लेकर की गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जमशेदपुर : जमशेदपुर वर्कर्स महाविद्यालय, जमशेदपुर के प्राचार्य डॉ सत्यप्रिय महालिक के संरक्षण में हेयर स्टाईल प्रतियोगिता का आयोजन वाणिज्य विभाग की ओर से किया गया।प्रतियोगिता में 13 प्रतिभागियों ने भाग लिया।प्रोफेसर लाडली कुमारी तथा प्रोफेसर प्रियंका कुमारी ने प्रतियोगिता का परिणाम घोषित किया। प्रतियोगिता की विजेता दुर्गा कुमारी रहीं, जबकि रजनी कुमारी को दूसरा और दिव्या कुमारी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस कार्यक्रम में वाणिज्य विभाग के शिक्षक डॉ. अमरेन्द्र कुमार सिंह, डॉ अनिल चंद्र पाठक, डॉ. मोनी दीपा दास, श्रीमती मालिक हेजाब, डॉ मीतू आहूजा, और डॉ संजू , छात्र नेता हेमंत पाठक उपस्थित रहे।
जमशेदपुर : बाबा बैधनाथ सेवा संघ की ओर से आयोजित की गई निशुल्क कांवर यात्रा में शामिल कांवरियों की अंतिम तैयारी बैठक डिमना रोड स्थित महेंद्र मैरिज हॉल में संपन्न हुई। बैठक में आगामी 17 जुलाई को कांवर यात्रा में जाने वाले सभी कांवरिया उपस्थित थे। बैठक में उपस्थित मुख्य रूप से बाबा बैधनाथ सेवा संघ के संस्थापक सदस्य विकास सिंह ने सभी कांवर यात्रा में शामिल शिव भक्तों का आभार और धन्यवाद देते हुए कहा के मेरे ऊपर भरोसा कर कांवर यात्रा में शामिल होने का कार्य किया है मैं इस भरोसा को नहीं तोड़ने दूंगा। बैठक में उपस्थित…
प्रेस कांफ्रेंस करते चांडिल के एसडीपीओ संजय सिंह चांडिल : सरायकेला – खरसावां जिले के कपाली ओपी क्षेत्र के हिम्मतनगर स्थित अनवर खान के घर 11 जुलाई के रात को चोरी हुए आभूषण के साथ पुलिस ने दो शातिर बदमाश अरशद अंसारी और मोहम्मद हाशिम अंसारी उर्फ रमजान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने चोरी के घटना में प्रयुक्त किए गए आरी और कैची भी बरामद कर लिया है। दोनो का उम्र करीब 20 और 22 वर्ष है तथा दोनो कपाली के हिम्मतनगर का ही रहने वाला है। चांडिल एसडीपीओ संजय सिंह ने आयोजित प्रेस वार्ता में बताया…
हम तलीबे शोहरत हैं हमे किसी से क्या डर….बदनाम अगर होंगे तो क्या नाम नही होगा…यह डायलॉग इस घटित घटना पर फिट और स्टिक बैठ रहा है। नर्सिंग होम के मालिक जय प्रकाश सिंह की जुबानी BIG BRAKING BIRSANAGAR LAXMI NURSING HOME JAMSHEDPUR : जमशेदपुर बिरसानगर में स्थित लक्ष्मी नर्सिंग होम के मालिक जय प्रकाश सिंह ने एक न्यूज चैनल के तथाकथित पत्रकारों पर डरा धमकाकर पैसा मांगने व ब्लैकमेलिंग करने का आरोप लगाया है। इससे पूर्व भी साकची ग्रैंड होटल के मालिक व वरीय अधिवक्ता संजय सिंह ने भी कुछ महीने पूर्व तथाकथित पत्रकारों पर बिस्टूपुर साइबर थाना में…
जमशेदपुर में नए एसएसपी प्रभात कुमार ने शुक्रवार को पदभार ग्रहण कर लिया. उन्होंने निवर्तमान एसएसपी डॉ एम तमिलवानन से पदभार ग्रहण किया. डॉ वाणन ने उनका स्वागत करते हुए कागजी प्रक्रिया पूरी की. इस दौरान एसएसपी प्रभात कुमार ने कहा कि जमशेदपुर में पुलिसिंग का उनका पुराना अनुभव रहा है. उन्होंने बतौर ग्रामीण एवं सिटी एसपी यहां अपनी सेवा दी है. विधि- व्यवस्था के साथ कम्युनिटी पुलिसिंग पर उनका फोकस रहेगा. पुलिस द्वारा चलाए जा रहे उपयोगी कार्यक्रमों का विस्तार जारी रहेगा. उन्होंने शहरवासियों से सहयोग की अपील की. उन्होंने कहा कि शहर में क्राइम कंट्रोल पहली प्राथमिकता रहेगी…
सेंट जोसेफ महिला महाविधालय द्वितीय भाषा का अन्तर्राष्ट्रीय वेबीनार-हिंदी साहित्य पर हुआ विचार विमर्श
जमशेदपुर : सेंट जोसफ़ महिला महाविद्यालय विशाखापटट्नम के द्वितीय भाषा हिंदी विभाग और द्वारा आयोजित त्रिदिवसीय 6 जुलाई से 8 जुलाई 2022 तक हिंदी साहित्य मे वृध्द विमर्श अंतरराष्ट्रीय वेबनार जो वाजा संस्था. विशाखापटट्नम नई पीढी व मिडिल इस्टर्न इस्लामिक सट्डिस विभाग न्यूयार्क युनिवर्सिटी यूएसए के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया। जिसका मूल विषय हिंदी साहित्य मे वृध्द विमर्श के तहत तीन प्रमुख मुद्दों पर जो क्रमशः ““हिंदी कथा साहित्य मे वृध्दों का जीवन दर्शन””, -‘”वृध्दों का नवीन पीढियों के साथ समायोजन”” और हिंदी साहित्य में वृध्द महिलाओं की समस्याएँ तीन दिनों तक चले इस विमर्श मे विषय पर…
■ कांग्रेस पार्टी ने आदिवासी समाज और नारी शक्ति का किया अपमान, सोनिया-राहुल गांधी देश से मांगे माफी: सुबोध सिंह गुड्डू जमशेदपुर। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू एवं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के खिलाफ कांग्रेस प्रवक्ता अजय कुमार के अपमानजनक टिप्पणी को लेकर भाजपा कार्यकर्ता आक्रोशित हैं। गुरुवार को भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी का पुतला फूंककर विरोध दर्ज कराया। इस दौरान भाजपा प्रदेश मंत्री सह महानगर प्रभारी सुबोध सिंह गुड्डू मुख्यरूप से शामिल हुए। कार्यकर्ताओं ने साकची स्थित जिला कार्यालय से साकची गोलचक्कर तक जुलूस निकालकर हाथों…