Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
Author: CHANAKYA SHAH
Jamshedpur: मानगो उलीडीह स्तिथ आदिवासी जनकल्याण उच्च विद्यालय में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मैट्रिक की परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए छात्र एवं छात्राओं के साथ-साथ उनके माता-पिता को सम्मानित किया गया । साथ ही विद्यालय में बच्चों को पढ़ाने वाली शिक्षिका और प्रधानाध्यापिका को भी सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद कुमार सिंह उर्फ मलखान सिंह उपस्थित हुए। आदिवासी उच्च विद्यालय में अधिकांश विद्यार्थी वैसे हैं जो पढ़ाई की फीस नहीं दे पाते हैं वैसे लोगों को विद्यालय प्रबंधक के द्वारा निशुल्क शिक्षा दी जाती…
BRAKING NEWS : आपको बताते चले की बीते दिन मंगलवार को नुपुर शर्मा का समर्थन करने पर दर्जी कन्हैया लाल की हत्यारों ने बेरहमी से हत्या कर दी थी। पोस्टमार्ट में कन्हैया लाल के शरीर पर 24 जगह घाव के निशान मिलें है। और गर्दन पर 7 से 8 बार वार किया गया है। कन्हैया के अंतिम संस्कार में लोगों का जनसैलाब उमड़ चुका है। चारों तरफ लोगों में आक्रोश है। लोग घर से सड़क पर आ चुके है। एक ही मांग कर रहे हैं। हत्यारों को फांसी दो। मृतक के परिवार वालों का आरोप। 1. शिकायत के बाद भी…
चाण्डिल : सरायकेला-खरसावां जिले के कपाली नगर परिषद के कामारगोड़ा स्थित वार्ड संख्या 19 मौजा कपाली खाता संख्या 406 में कपाली नगर परिषद से बगैर नक्सा पास कराए प्रेमचंद तुरहा के द्वारा अवैध रूप किए जा रहे भवन निर्माण को कपाली नगर परिषद ने निर्माण कार्य को रोक दिया तथा मकान को सील कर दिया बुलडोजर लेकर पहुंचे कपाली नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी राजीव रंजन सिंह, सीटी मैनेजर शकील मेंहदी हसन का ग्रामीणों ने जोरदार विरोध किया तथा कार्यपालक पदाधिकारी को घेर लिया तथा जमकर हो हंगामा किया ग्रामीणों के उत्तेजित होते देख कपाली ओपी प्रभारी सतीश कुमार…
जमशेदपुर : जमशेदपुर के जिन गुरुद्वारों में सी जी पी सी गुरमुख सिंह मूक्खे का हस्तछेप नहीं है जैसे साकची, टूइलाडूंगरी, दस नंबर गुरुद्वारा वहां शांतिपूर्वक ढंग से चुनाव सम्पन्न हो रहा है पर सी जी पी सी और सीता राम डेरा गुरुद्वारा में अध्यक्ष को मिला कर विवादित कर दिया है। अध्यक्ष जी और गुरमुख सिंह मुखहे ने जो वोटर लिस्ट बनाई है उसमें उनलोगो की वह अमान्य है क्योंकि पक्ष और विपक्ष की किसी तरह भी सर्वसहमित है ही नहीं। सुरजीत सिंह सबलोक द्वारा तीन चुनाव कन्वेनर अध्यक्ष जी को नियुक्त कर के उनसे रिसीव करवाया गया था…
उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर में हुई तालिबानी तरीके से टेलर की हत्या के बाद पूरे देश में आक्रोश का माहौल हैं,टेलर की हत्या का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस प्रशासन ने मामले को शांत रखने के लिए पूरे प्रदेश् में धारा 144 लगा दी है। इंटरनेट बैन कर दिया गया है। वहीं पुलिस ने मामला वायरल होने के बाद मंगलवार शाम को ही हत्यारों को राजसमंद जिले के भीम नगर इलाके से पकड़ लिया है।पकड़ने के बाद पुलिस ने आरोपियों को जमकर पीटा। दावत-ए-इस्लामी से जुड़े तार मीडिया रिपोर्टस में दावा किया जा रहा है कि उदयपुर…
सरायकेला : सरायकेला खरसावां जिले के चांडिल स्थित साधु बांध मठ में मंगलवार को आषाढ़ माह के अमावस्या के दिन साधु बांध मठ में जूना अखाड़ा में प्रभु श्री जगरनाथ स्वामी जी का नव जीवन दर्शन हुआ। अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष महंत श्री विद्यानंद सरस्वती की देखरेख में महंत और पुजारिबके द्वारा महाप्रभु श्री जगन्नाथ स्वामी का नवजीवन दर्शन में सुबह में वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ महाआरती और पूजा अर्चना की गई। पूजा अर्चना के बाद भक्तों में प्रसाद का वितरण किया गया। इस अवसर पर महंत श्री विद्यानंद सरस्वती के द्वारा नव निर्वाचित पंचायत जनप्रतिनिधियों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया…
चांडिल : दोहरी खनन नीति के खिलाफ क्रशर संचालक एवं हाईवा-डंपर मालिक राज्य सरकार के खिलाफ उग्र तेवर अख्तियार कर लिया है। गिट्टी,बालू एवं ईंट के बंद होने से हाइवा-डंपर एवं ट्रैक्टर के मालिकों को किस्त चुकाने की चिंता सताने लगी है। चांडिल पत्थर उद्योग समिति के अध्यक्ष सुधीर किस्कू के नेतृत्व के एक प्रतिनिधिमंडल एसडीओ रंजीत लोहरा को ज्ञापन सौंपा। सौंपे गए ज्ञापन में क्रशर संचालक,हाइवा मालिको ने क्षेत्र की भगौलिक स्थिती को देखते हुए खनन नीति की नियमावली को सरल करने की मांग की। क्रशर संचालकों ने कहा की गिट्टी,बालू एवं ईंट का कारोबार बंद होने से क्षेत्र…
JAMSHEDPUR : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जमशेदपुर महानगर का प्रतिनिधि मंडल जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के नवनियुक्त कुलपति महोदय से मिला और उनका स्वागत किया साथी साथ ही जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के शैक्षणिक गैरों से उन्हें अवगत कराया प्रतिनिधिमंडल में राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद के सदस्य डॉक्टर के के कमलेंद्र विश्वविद्यालय संयोजक शांतनु चक्रवर्ती महानगर संगठन मंत्री हिमांशु दुबे आदित्यपुर नगर मंत्री प्रियांशु बागबेड़ा नगर मंत्री कार्तिक झा गौरव साहू अमन ठाकुर कार्यालय मंत्री अभिषेक तिवारी कोऑपरेटिव कॉलेज उपाध्यक्ष अभिषेक कुमार, गौरव साहू, शुभम सिंह गौरव तिवारी, एवं अन्यकार्यकर्ता उपस्थित थे।
जमशेदपुर : आज भाजयुमो जमशेदपुर महा नगर के बारीडीह मंडल के अध्यक्ष कंचन दत्ता के नेतृत्व में सीआरम बारा एवं टाटा ब्लूस्कोप कंपनी प्रबंधन के कार्यकलापों के विरुद्ध,लगातार स्थानीय युवाओं का हो रहें शोषण के विरुद्ध, एवं स्थानीय जनसमस्याओं को लेकर कंपनी प्रबंधन को एक मांग पत्र सौंपा गया। 1 आपकी कंपनी में जो अस्थाई करण हो रहा है उसमें बागुन हाथों लाल भट्टा उसके आसपास के क्षेत्र को नजरअंदाज किया जा रहा है काफी संख्या में मजदूर वहां पर कई सालों से काम कर रहे हैं जिसको आप लोग अनदेखी की जा रही है तथा बाहरी लोगों को प्राथमिकता…
🙏🙏श्री हरि:🙏 🙏 *-दैनिक पंचांग-* पंचांग-दि. 29 जून 2022 विक्रम संवत 2079/2078 (कार्तिक)☀️शालिवाहन शक 1944☀️ शुभकृत नाम संवत्सर☀️दक्षिणायन☀ ग्रीष्म ऋतु☀️ आषाढ़/जेष्ठ मास (गुजरात)☀ कृष्ण पक्ष☀ अमावस्या (08:22) बाद में प्रतिपदा☀ बुधवार☀️ आर्द्रा नक्षत्र (22:08 तक) बाद में पुनर्वसु☀️वृद्धी (08:49) बाद मे धृव☀️ नाग (08:22 तक बाद में किन्स्तुघ्न)*🌕ग्रहगोचर🌕* ☀️चंद्रमा मिथुन राशी मे☀️सूर्य मिथुन राशी मे☀️मंगल मेष राशी मे☀️बुध वृषभ राशी मे☀️ गुरू मीन राशी मे☀️शुक्र वृषभ राशी मे☀️शनी मकर राशी मे☀️राहु मेष राशी मे☀️केतु तुला राशी मे🌎🌎🌎🌎🌎🌎🌎राहु काल – 12.00 से 13.30 तक. ☀☀☀☀☀☀☀☀आज के दिन कोई भी कार्य करने का शुभ समय।।लाभ मुहुर्त — 07:05 से 08:35 तकअमृत मुहूर्त–…