Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
Author: CHANAKYA SHAH
जमशेदपुर : टेल्को बंगुकृष्टि मैदान में आगामी विकास शर्मा के नेतृत्व में बंगूकृष्टि मैदान में होने वाले गणेश पूजा की भूमि पूजन हुआ इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार शामिल हुए। दिनेश कुमार ने कहा की आज गणेश पूजा के लिए भूमि पूजन किया गाया गणेश पूजा की तैयारी जोर से हो रही है कॉविड के चलते धूम से धाम से नही बना पाए थे इस वर्ष काफी हर्षोल्लास से तैयारी जोर से शोर हो रही है टेल्को में गणेश पूजा आकर्षक केंद्र रहता हैं। विकास शर्मा जो लगातार गणेश पूजा में सांस्कृतिक…
सवाल बनकर फिर उठूंगा, जो बन पड़े तो जवाब रखना।मेरा खून बेकार ना जाए, मेरे खून का हिसाब रखना।। जमशेदपुर : झारखण्ड आन्दोलन के जननी इस राज्य निर्माण की सोच रखने वाले भूमि पुत्र आजसू पार्टी के संस्थापक शहीद निर्मल महतो के पुण्य तिथि पर आजसू जिला समिति द्वारा बाइक रैली के माध्यम से सुबास मैदान साक्ची से चमरिया गेस्ट हाउस शहीद स्थल पर माल्यार्पण किया गया और फिर उनके समाधि पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रधांजलि दी गई। उक्त अवसर पर आजसू पार्टी के प्रधान महासचिव पूर्व मंन्त्री रामचन्द्र सहिस ने कहा कि जिस शोषण मुक्त समाज के लिये…
दिल्ली से एक रिपोर्ट : दिल्ली स्थित जंतर मंतर में ऑल इंडिया हो लैंग्वेज एक्शन कमिटी के द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में हो भाषा को शामिल करने की मांग की गई, धरना के पश्चात प्रधानमंत्री और गृह मंत्रालय के कार्यलय में ज्ञापन सौंपा गया।ऑल इंडिया हो लैंग्वेज एक्शन कमिटी के राष्ट्रीय सचिव सुरा बिरुली ने कहा कि भाषा किसी क्षेत्र के इतिहास सांस्कृति जनता शासन प्रणाली परिस्थितिकी राजनीति आदि की सूचक है।आस्ट्रिक समूह में हो भाषा की एक भाषा जो झारखंड के साथ ओडिशा, पश्चिम बंगाल और असम के कुछ भागों में व्यपार…
जमशेदपुर। देश के स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में संपूर्ण भारत ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ मना रहा है। इस अवसर पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से ‘हर घर तिरंगा’ फहराने की घोषणा की है। इस अभियान में लोगों को तिरंगा प्राप्त करने में कोई असुविधा ना हो इसके लिए डाकघरों में तिरंगा उपलब्ध कराया गया है। सोमवार को डाकघर में तिरंगा विक्रय की व्यवस्था और अन्य सुविधाओं को देखने भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बिस्टुपुर स्थित प्रधान डाकघर का दौरा किया। उनके साथ भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव समेत कई…
जमशेदपुर : दिव्यांग के आवास में जाकर उन्हें प्रदान किया ट्राई साइकिल जो नाम्या स्माइल फाउंडेशन के सौजन्य से दिया गया। इसे लेकर पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि दिव्यांगों के लिए ट्राई साइकिल सहायता उपकरण नहीं, बल्कि आत्मबल, हौसला, जज्बा और कार्य क्षमता बढ़ाने की तकनीक है। गौरतलब है कि समाजसेवी गौतम कुमार मन्ना व धनेश्वर मुर्मू से संज्ञान लेने के बाद प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने पाथरा पंचायत के गौरीशोल गांव निवासी गरीब दिव्यांग माखन नायक की खोज खबर ली। माखन बीते तीन वर्षों से बीमारी के कारण चल-फिर पाने में असमर्थ थे। उन्हें…
जमशेदपुर : साइबर बदमाश आम तौर पर किसी-न-किसी तरह का झांसा देकर शहर के लोगों से रुपये की ठगी किया करते हैं लेकिन गोलमुरी की एक महिला के साथ ऐसा बिल्कुल भी नहीं हुआ. उनके पास न तो किसी का कॉल आया और न ही मोबाइल पर किसी तरह का मैसेज ही आया था. रुपये की जरूरत पड़ने पर जब एसबीई बैंक में रुपये निकालने के लिये गयी, तब पता चला कि उनके खाते 80 हजार रुपये की निकासी हो चुकी है। इसके बाद घटना की लिखित शिकायत महिला की ओर से बिष्टुपुर साइबर थाने में की गयी है। एसबीआई…
https://youtu.be/YA_0Y5DrCBM जमशेदपुर : टेल्को थाना क्षेत्र के मनीफीट मंडल बस्ती में हुई भूपेंद्र मंडल और सविता की हत्या के मामले में टेल्को पुलिस की जांच अब पूरी तरह से लापता 15 साल की बेटी खुशबू पर ही टिकी हुई है. खुशबू की बरामदगी के बाद ही पुलिस मामले का उद्भेदन कर सकती है. घटना के बाद से ही पुलिस ने भूपेंद्र का मोबाइल को जब्त कर लिया है और फोन कॉल की टोह ले रही है. पुलिस यह पता करने में जुटी हुई है कि आखिर कौन हो सकता है हत्यारा?
घटना की जानकारी देते सिटी एसपी जमशेदपुर : जमशेदपुर के टेल्को थाना क्षेत्र के मंडल बस्ती में एक घर मे पति पत्नी की हत्या कर दी गई। उसके बाद से बताया जा रहा है कि 13 वर्षीय बेटी फरार है. मौके पर पुलिस की टीम दल बल के साथ पहुंच चुकी है और जांच में जुटी हुई है। अनुमान लगाया जा रहा है कि बेटी की संलिप्ता हो सकती है। मृतक भूपेंद्र प्रसाद और सविता देवी मजदूरी का काम करते थे जिनका शव उनके घर मे खून से लत पत अवस्था मे पुलिस ने बरामद किया जिसके पास से एक…
शिव सत्य है, शिव अनंत है,शिव अनादि है, शिव भगवंत है,शिव ओंकार है, शिव ब्रह्म है,शिव शक्ति है, शिव भक्ति है,आओ भगवान शिव का नमन करें,उनका आशीर्वाद हम सब पर बना रहे।
MUHRAM : प्रशासन के गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए निकाला जाएगा जुलूस : टेल्को एन टाइप मोहर्रम कमिटी
जमशेदपुर : टेल्को एन टाइप मोहर्रम कमिटी की बैठक हुई जिसमें चारो खलीफा फजलुद्दीन, आलम ताज, नौशाद और सकुर उपस्थित थे जिसमें सर्वसहमति से निर्णय लिया गया कि प्रशासन की तरफ से जो गाइड लाइन्स दिए गए है उसका पालन करते हुवे ही जुलुश और अखाड़ा निकाला जाएगा। कमिटी ने बताया की सोमवार और मंगलवार को असर की नमाज़ के बाद फातिहा,लंगर एवं इफ्तार का आयोजन किया जाएगा। आज़ादी का महीना है और सरकार की जो दिशा निर्देश है हर घर तिरंगा आज़ादी का अमृत महोत्सव उसको महत्व देते हुवे एन टाइप मोहर्रम कमिटी ने इस बैठक में शामिल तकरीबन…