Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
Author: CHANAKYA SHAH
जमशेदपुर : झारखंड राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के निर्देशानुसार पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष सह पश्चिम विधायक प्रतिनिधि अंसार खान के नेतृत्व में रोड नंबर 14 के बस्तीवासियों का एक प्रति मंडल मानगो नगर निगम कार्यपालक के विशेष पदाधिकारी दीपक सहाय को एक ज्ञापन सौंपने के लिए पहुंचे। दीपक सहाय ऑफिस में नहीं होने के उनके गैर हाज़री में शिवकुमार को ज्ञापन सौंपा, अंसार खान ने बताया क्रॉस रोड नंबर 14 फॉरेस्ट मैदान में जो नीचे पड़ी हुई जमीन है वह जमीन उबड़ खाबड़ है और उस जमीन में गड्ढे हैं। वहां पर बच्चों के…
जमशेदपुर : गालूडीह वाटर पार्क से दिल दहला देने वाली खबर आ रही है। जिसको सुनकर सबके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। बताया जा रहा है कि बागुनहातु से 4 – 5 दोस्त नहाने के लिए सभी एक साथ गालूडीह वाटर पार्क गए थे। प्रत्यक्षदर्शी के रूप में वहाँ मौजूद उसके दोस्त ने बताया कि हमलोग नहा रहें थे उसी दौरान ऊपर से बोड उसके सर के ऊपर आकर बहुत जोड़ से लग गया जिससे की उसके सर से ब्लड गिरने लगा। आनन-फानन में दोस्तों ने पहले उसे इलाज के लिए गालूडीह के सपन महतो क्लीनिक में ले गए। जहाँ उन्होंने…
श्रीनगर। धरती के स्वर्ग को नरक बनाने के लिए लगातार पाक समर्थित आतंकियों की नापाक कोशिशें जारी है। इसी क्रम में बाबा अमरनाथ यात्रा में खलल डालने आने वाले तीन आंतकियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया। मारे गए आंतकियों में दो पाकिस्तानी और एक स्थानीय आतंकी शामिल है। मारे गए आतंकियों से दो एके 47 राइफल, मैट्रिक्स शीट,वाई एसएमएस डिवाइस, पाकिस्तान निर्मित दवाएं तथा अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई हैं। वहीं आईजी ने तीन आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि की है। शहर में सोमवार को लगातार दूसरे दिन मुठभेड़ हुई। इसमें एक पुलिसकर्मी को भी चोटें आई हैं।…
जमशेदपुर : मानगो पारडीह की जीवन रेखा कुमरूम बस्ती स्थित तालाब थी। पहाड़ के तराई में बसी हुई बस्ती के लोगों के लिए यह तालाब पानी का एक मात्र स्रोत था। पारडीह सहित आप पड़ोस की आबादी का जीवन इस तालाब पर ही निर्भर था। एनएच-33 के निर्माण के समय तालाब का 30% हिस्सा एनएच 33 में चला गया। निर्माण के समय गार्डवाल नहीं बना कर सीधे फ्लाई ऐश और मिट्टी की भराई कर दी गई जिसके कारण शेष 70% हिस्सा में फ्लाई एस और मट्टी भर गया। जिसके कारण तालाब मृत हो गया। कई लोगों का तालाब में मछली…
West Bengal : पश्चिम बंगाल से आए 70 हाथियों के झुंड का झारखंड में उत्पात जारी है। फसल के साथ ही जान-माल को भी नुकसान पहुंचा रहा है। इस क्रम में एक हाथी ने झारग्राम में यात्रियों से भरी बस को अपने सूंड से पलट दिया। हाथी के इस उत्पात से मौके पर हड़कंप मच गया। पर गनीमत रही कि यात्रियों को विशेष चोटे नहीं आई और सभी यात्री सुरक्षित तरीके से बस से बाहर निकलने में कामयाब रहे।बस पलटने की वजह से टाटा-खड़गपुर हाईवे काफी देर तक जाम रहा।बताते चलें कि पश्चिम बंगाल से 70 हाथियों का झुंड…
जमशेदपुर : अग्रवाल समाज फाउंडेशन एव अग्रसेन महिला क्लब के आगामी कार्यक्रम Fashion Fiesta 2.0 का सोमवार संध्या 4:00 बजे राजस्थान भवन बिस्टुपुर के प्रांगण में पोस्टर विमोचन किया गया एवं पत्रकार सम्मेलन आयोजित किया गया। यह तीन दिवसीय प्रदर्शनी 26, 27, 28 जून 2022 को तुलसी भवन बिस्टुपुर मे सुबह 10:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक होगी। इस कार्यक्रम के बारे में जानकारी श्री अग्रसेन महिला क्लब की अध्यक्षा सुनीता अग्रवाल जी ने देते हुए बताया कि यह प्रदर्शनी राखी के उपलक्ष में लगाई जा रही है। क्लब सचिव रेशु बरवालिया जी ने बताया यह प्रदर्शनी महिलाओं को…
Bahragora : प्रखंड के मानुषमुड़िया गांव की सावित्री बारीक कि आंखों की रोशनी सालों पहले चली गई, जिसके बाद वे देख पाने में असमर्थ हैं। उनके परिवार ने समाजसेवी अर्जुन पूर्ती से संपर्क किया और समस्या बताई। अर्जुन पूर्ती ने नाम्या स्माइल फाउंडेशन के संस्थापक कुणाल षाड़ंगी को इस बात की सूचना दी, जिसके बाद उन्होंने वल्लभ यूथ ऑर्गेनाइजेशन की तरफ से स्मार्ट स्टिक का इंतजाम करवाकर सावित्री को स्मार्ट स्टिक मुहैया कराया। स्मार्ट स्टिक मिलने से अब वे आस-पास घूम सकेंगी। इस दौरान उनके चेहरे पर खुशी साफ दिख रही थी। सावित्री बारीक ने नाम्या स्माइल फाउंडेशन और वल्लभ…
ADITYAPUR TRIPLE MURDER CASE : JAMSHEDPUR : सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र के सतबहनी में बीते दिनों राजू गोराई, सुबीर चटर्जी और आशीष की हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने नामजद आरोपी शेरू को गिरफ्तार कर लिया है। शेरू की निशानदेही में पुलिस ने घटना में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया है। वहीं पुलिस ने बीते दिनों सरायकेला कोर्ट में सरेंडर करने वाले दिनेश महतो को भी रिमांड मे लेकर पूछताछ की जिसकी निशानदेही में पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बोलेरो को बरामद किया। जानकारी देते हुए एसपी आनंद प्रकाश ने…
Jamshedpur : वर्ष 2002 में ओम प्रकाश काबरा अपहरण कांड में पेशी के दौरान कोर्ट हाजत में पुलिस को चकमा देकर फरार होने के मामले में कोर्ट ने सोमवार को अखिलेश सिंह और विक्रम शर्मा को बरी कर दिया है। यह फैसला जमशेदपुर व्यवहार न्यायालय के प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी की ओर से सुनाया गया है। अभियोजन पक्ष की ओर से अपर लोक अभियोजक राजीव कुमार थे जबकि बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता विद्या सिंह मौजूद थे। यह जानकारी विद्या सिंह ने दी। अपहरण कांड में कोर्ट में किया था सरेंडर… ओम प्रकाश काबरा अपहरण कांड में अखिलेश सिंह…
जमशेदपुर : मानगो खड़िया बस्ती के रहने वाले शंभू शर्मा 11 जून को रात्रि 9:00 बजे टाटा कटिहार एक्सप्रेस से जसीडीह के लिए रवाना हुए थे। वें जसीडीह नहीं पहुंचे लेकिन उनके मोबाइल से उनके बेटे के मोबाइल में बार-बार अपराधियों के द्वारा फोन कर पैसे की मांग की जा रही है। पीड़ित परिवार उलीडीह थाने में जाकर शिकायत दर्ज किया लेकिन थाने वाले ने मुकदमा दर्ज नहीं कर मोबाइल का लोकेशन निकाला मोबाइल का लोकेशन जामताड़ा में बताया गया। पीड़ित परिवार के साथ भाजपा नेता विकास सिंह एसएसपी कार्यालय जाकर मामले की लिखित शिकायत कर शंभू शर्मा की बरामदगी…