जमुई: बीते सप्ताह ही हाथ में ज्वाइनिंग लेटर लेकर दौड़ती हुई मनीषा अपने पापा के पास पहुंचती है। पापा को ज्वाइनिंग लेटर दिखाते हुए वह खुशी से झूम उठती है।
कहती है पापा मेरा सिलेक्शन बिहार पुलिस अग्निशामक पद पर हुआ है। 13 जून को पटना में मुझे ज्वाइन करना है। मम्मी-पापा की आंखों से भी खुशी के आंसू छलक पड़ते हैं।
आखिर छोटी लाडली बेटी के कठिन परिश्रम का फल उसके सामने था। परिवार में खुशी का माहौल था। मनीषा 13 जून को योगदान की तैयारी कर रही थी, पर नियति को कुछ और ही मंजूर था। रविवार की सुबह लखीसराय जमुई मार्ग पर तेतरहट शरमा के समीप हुई बाइक दुर्घटना में मनीषा की मौत हो गई।
वह अपने एक रिश्तेदार के साथ बाइक से वापस अपने घर खैरा थाना क्षेत्र के टिहिया लौट रही थी। तभी उसकी बाइक एक तेज रफ्तार हाइवा की चपेट में आ गई। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मनीषा की मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया । खुशियां मातम बदल गईं।
पिता सुरेंद्र सिंह, मां सहित अन्य स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। स्वजन ने बताया कि दो बहन और एक भाई में सबसे छोटी मनीषा बचपन से काफी मेहनती थी।