PATNA : बिहार में कोहरा काल बना हुआ है। गांधी सेतु पर कोहरे के चलते तीन बड़ी गाड़ियों की आपस में टक्कर गयी। ट्रक, डंपर और बस में भयंकर टक्कर हो गयी। हाजीपुर की तरफ पाया नंबर 7 के पास यह हादसा हुआ है। घटना बीती देर रात की है। हाजीपुर से आने और जाने वाले लेन खबर लिखे जाने तक जाम थे। इधर, दुर्घटना के चलते जीरोमाइल, बड़ी पहाड़ी, छोटी पहाड़ी, बैरिया बस स्टैंड के पास भी भीषण जाम की स्थिति है। बाईपास होकर पटना सिटी की ओर जाने वाली छोटे वाहन ऑटो, ई रिक्शा भी प्रभावित हैं।
मौके पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हाजीपुर के तरफ एक्सीडेंट हुआ है। जाम की स्थिति तो बनी ही रहती है। इसी में धीरे-धीरे गाड़ी निकल रही है। जबकि सुबह से एक भी बड़ी गाड़ी नहीं निकल पाई है। पिछले 7-8 घंटे से जाम लगा हुआ है। बैरिया बस स्टैंड से खुलने वाली बसें भी जाम के चलते समय से नहीं खुल पा रही हैं। राहगीर पैदल या निजी छोटे वाहनों से रूट बदलकर निकलने की कोशिश कर रहे हैं। फिलहाल मौके पर ट्रैफिक पुलिस पहुंचकर गाड़ियों को हटाने की कोशिश में जुट गी है।