प्रगति यात्रा के दौरान सीएम नीतीश कुमार रोहतास जिले के दौरे पर पहुंचे थे. यहां उन्होंने कई परियोजनाओं को स्वीकृति दी थी. वहीं, अब सरकार ने जिले के विकास के लिए 935 करोड़ की धनराशि जारी कर दी है…
BIHAR : रोहतास की डीएम उदिता सिंह ने सोमवार को जिला मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी प्रगति यात्रा के दौरान जिले के दौरे पर पहुंचे थे. यहां उन्होंने कई अहम घोषणाएं की थी. इसी के तहत अब राज्य सरकार ने जिला प्रशासन के प्रस्तावित 14 योजनाओं को स्वीकृति दे दी है. इसके साथ ही राज्य सरकार की तरफ से 935 करोड़ की राशि जारी की गई है. इसका इस्तेमाल जिले में पुल-पुलिया, बस स्टैंड, सड़क निर्माण, मरम्मत चौड़ीकरण में किया जाएगा.
प्राथमिकता से किए जाएंगे ये काम: जिलाधिकारी डीएम उदिता सिंह ने बताया कि सरकार की तरफ से राशि मिलने के बाद प्राथमिकता के आधार पर रेहल से रोहतासगढ़ किला होते हुए चौरासन मंदिर तक सड़क का निर्माण, संझौली प्रखंड अंतर्गत बाजितपुर में कांव नदी पर पुल का निर्माण, पर्यटन की दृष्टि से कुदरा चेनारी मल्हीपुर पथ का चौड़ीकरण, करगहर बड़हरी धर्मपुरा पथ का जीर्णोद्धार एवं चौड़ीकरण, बरांव जहानाबाद पथ का जीर्णोद्धार एवं चौड़ीकरण, इंद्रपुरी जलाशय के पास पर्यटन हाट का निर्माण, डिहरी में औघोगिक क्षेत्र का विकास, कोचस में 2 एकड़ में नए बस स्टैंड का निर्माण, पुरानी जीटी रोड से बबुरा मेन कैनाल पथ का जीर्णोद्धार एवं चौड़ीकरण, नोखा नासरीगंज पथ में उच्च स्तरीय सोन नहर पर आरसीसी पुल का निर्माण, अकोढी़ गोला तेतराढ़ राजपुर पथ, आयर कोठा अकोढी़ गोला अमरा तालाब पथ का चौड़ीकरण एवं अकोढीगोला बाईपास पथ का निर्माण, करगहर, डिहरी, दावथ, दिनारा, नासरीगंज, नोखा, नौहट्टा, सूर्यपुरा, शिवसागर एवं चेनारी प्रखंडों में नए प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन तथा काराकाट एवं तिलौथू में आवासीय प्रखंड सह अंचल कार्यालय का निर्माण, बिक्रमगंज दिनारा पथ के दिनारा बाजार एवं नटवार बाजार के भागों में नाला का निर्माण किया जाएगा.
ऐतिहासिक सौगात से विकास की गति में लगेगा चार चांद कोचस में आरा मोहनिया पथ बाईपास का निर्माण की घोषणा के बाद मुख्यमंत्री ने इसे भी हरी झंडी दे दी है. जिसकी जानकारी रोहतास के जिलाधिकारी उदिता सिंह ने दी. इस ऐतिहासिक सौगात से जिले के विकास की गति में चार चांद लगेगा.
