आरा : बिहार के आरा में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां अतिक्रमण हटाने गई महिला मजिस्ट्रेट सह सीओ पल्लवी गुप्ता पर दबंगों ने हमला कर दिया। इस दौरान, उन्होंने सीओ के बाल पकड़कर उन्हें सड़क पर गिरा दिया और उनके कपड़े फाड़ दिए। यहां तक कि उन्हें सड़क पर भी पटका। इधर जब महिला मजिस्ट्रेट के सुरक्षाकर्मी आगे बढे तो दबंगों ने उनके ऊपर भी हमला कर दिया। इससे मौके पर अफरातफरी मच गई।
हालांकि इसके बाद भी महिला मजिस्ट्रेट ने अतिक्रमण को हटा कर ही दम लिया। जानकारी के मुताबिक, आरा के जिला मुख्यालय के पास सरदार पटेल बस स्टैंड के पास कायम नगर जीरो माइल मुख्य सड़क के किनारे दबंगों ने अतिक्रमण कर लिया था, जिसे हटाने के लिए महिला मजिस्ट्रेट सह सीओ पल्लवी गुप्ता गई हुई थीं। उन्हें मारपीट कर सड़क पर गिराने के साथ उनके कपड़े फाड़ दिए गए। बचाव में उतरे सुरक्षा बलों से भी हाथापाई की गई तब तक अगल-बगल के पुलिसकर्मी जुट गए और बलपूर्वक दबंगों को हटाया। मारपीट की घटना की जानकारी देते हुए अंचलाधिकारी ने बताया कि इस पूरे मामले की लिखित शिकायत डीएम के पास की जाएगी। इसके बाद प्राथमिकी दर्ज होगी।
एक दो मंजिला मकान को लेकर वहां तनाव का माहौल बना हुआ था। शनिवार को भी इस जगह पर बवाल हुआ था। इसी मकान को हटाने को लेकर जब महिला मजिस्ट्रेट वहां पर गईं तो उनके हमला कर दिया गया। हालांकि, इसके बाद भी महिला सीओ ने हार नहीं मानी और बुलडोजर से अतिक्रमण को हटा कर ही दम लिया।