रोहतास। वो कहते हैं ना पति-पत्नी का रिश्ता तो स्वर्ग से ही बन जाता है, जमीं पर तो उसे सिर्फ समाज के बीच स्वीकारा और निभाया जाता है। इस जहां में पति-पत्नी के बीच प्यार कई बार मिसाल बना है। ऐसा ही एक मामला बिहार के रोहतास में सामने आया है। जहां पत्नी की मौत के कुछ ही देर बाद पति ने भी दम तोड़ दिया। पति-पत्नी की एक साथ ही अर्थी सजी और एक साथ ही अंतिम संस्कार किया गया। पति-पत्नी के इस अनूठे प्यार पर लोगों की आंखें छलक गयी। दरअसल, 65 वर्षीय सेवानिवृत्त शिक्षक ललन पांडे ने अपनी 60 वर्षीय पत्नी शामदेई देवी के निधन के सदमे में दम तोड़ दिया। पति और पत्नी का एक साथ अंतिम संस्कार भी किया गया।
जानकारी के मुताबिक करगहर के बकसरा पंचायत में सेवानिवृत्त शिक्षक लल्लन पांडे की 60 वर्षीय पत्नी सामदेयी देवी का निधन हो गया। पत्नी के अंतिम संस्कार की तैयारी चल ही रही थी, कि शिक्षक लल्लन पांडेय ने भी पत्नी के वियोग में दम तोड़ दिया। परिजनों के मुताबिक पत्नी की मौत के वक्त लल्लन पांडे बाहर थे।
जैसे ही उन्हें पत्नी के निधन की खबर मिली, वो बदहवास दौड़ते भागते पत्नी के पास पहुंचे। पत्नी का शव देख, वो वहीं निढाल हो गये। कुछ देर में वो बिल्कुल चुप हो गये और एक कोने में बैठ गये। कुछ ही देर में वो बेहोश होकर गिर पड़े और फिर उठे ही नहीं। पत्नी की मौत का सदमे ललन पांडे की मौत हो चुकी थी।
पत्नी के वियोग में सेवानिवृत्त शिक्षक की मौत की खबर जंगल की आग की तरह पूरे गांव में फैल गई। देखते-देखते आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गए. सभी के मुंह से दंपति के इस प्रेम और समर्पण की चर्चा होने लगी। दंपति का अंत्येष्टि उत्तर प्रदेश के वाराणसी में हुआ। जहां एक ही चिता पर दोनों का अंतिम संस्कार किया गया. इस दृश्य को देखकर सभी की आंखें नम हो गई।