आदित्यपुर: आरआइटी थाना क्षेत्र अंतर्गत एलआईजी 90 में उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर 29 बोतल मंहगी शराब बरामद की है। जिसके आरोप में दवा व्यवसायी को उत्पाद विभाग की टीम हिरासत में लेकर पुछताछ कर रही है। बरामद शराब की बोतले पश्चिम बंगाल राज्य का निर्मित है। गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार को उत्पाद अधीक्षक के निर्देश पर एलआईजी 90 में स्थानीय थाना के सहयोग से छापेमारी की गयी। जिसमें 29 बोतल मंहगी शराब को जब्त किया गया है। कुल 22 लीटर शराब के साथ आरोपी दवा व्यापारी धर्मेन्द्र सिंह को एक्साईज विभाग की टीम ने हिरासत में अपने साथ ले गयी है। इधर मामले को लेकर उत्पाद अधीक्षक बिमला लकड़ा ने बताया कि नियमत: शराब कंज्यूम करने के लिए 4.5 लीटर शराब कोई व्यक्ति रख सकता है। लेकिन इनके मकान से 29 बोतल शराब बरामद हुआ है। अबतक की पुछताछ में धमेन्द्र सिंह शराब का शौकिन खुद को बताया है। वहीं शराब की बोतले घर में जमा रखने की बात कही है। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि आरोपी से पुछताछ की जा रही है। इसके बाद वरीय अधिकारियों के मार्गदर्शन के हिसाब से आगे कार्रवाई की जाएगी।