मध्य प्रदेश : मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में एक मूक बधिर किशोरी से छेड़छाड़ और उसके साथ से गलत काम करने की कोशिश का मामला सामने आया है। इस मामले में परिजनों ने एक आरोपी को पकड़कर जमकर पिटाई कर दी और उसे आधा गंजा कर दिया। जबकि एक अन्य आरोपी फरार हो गया। परिजनों के शिकायत पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। वहीं, पीड़िता को मेडिकल के लिए अस्पताल भेजा गया है।
दरअसल, यह पूरा मामला जिले रामलीला चौराहे के पास का है। जहां रिंकू नामदेव और राजकुमार शराब के नशे में मूक बधिर किशाेरी को अकेला पाकर उसे उसके ही घर में ले गए। इस दौरान राजकुमार बाहर चौकीदारी करने लगा। वहीं, रिंकू उसे अपने मारपीट कर कमरे में ले गया और गलत काम करने का प्रयास किया। इस बीच परिजनों से घर में जाते हुए उन्हें देख लिया। इसके बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे लगे। जिसे देख चौकीदारी कर रहा राजकुमार फरार हो गया।
वहीं, अंदर मौजूद रिंकू जो गलत नीयत से घुसा था। वह गलत काम करने से पहले ही लोगों के हत्थे चढ़ गया। इसके बाद लोगों ने जमकर उसकी धुनाई कर दी। बाद में लोगों ने उसे आधा गंजा कर दिया और पुलिस के हवाले कर दिया। मामले को लेकर सीएसपी राजेश तिवारी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। साथ ही मारपीट करने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी।
Advertisements