लखनऊ : गोमतीनगर रेलवे स्टेशन पर निर्माणाधीन प्लेटफार्म नंबर छह पर सोमवार को पुकलैंड मशीन में आग लग गई। आग देख हड़कंप मच गया। वहीं चालक गाड़ी से कूदकर भाग निकला। मौके पर पहुंची दो दमकल ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। आग से कोई हताहत नहीं हुआ है।
#लखनऊ:गोमतीनगर रेलवे स्टेशन पर हुआ हादसा.
— Mohit Verma (@MohitVermaNews) January 29, 2024
रेलवे स्टेशन पर निर्माण कार्य में लगी क्रेन में आग लगी.
आग लगने की वजह से कई लोगों के घायल होने की सूचना.
सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड आग बुझाने में जुटी.
विभूतिखण्ड थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन पर हुआ हादसा. pic.twitter.com/xqS5eRdMSP
एफएसओ गोमतीनगर शिवदरस प्रसाद के मुताबिक सोमवार शाम सात बजे गोमतीनगर रेलवे स्टेशन पर आग लगने की सूचना मिली। कुछ ही देर में दो दमकल लेकर टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। दमकलकर्मी पहुंचे तो निर्माणाधीन प्लेट फार्म नंबर छह पर पुकलैंड मशीन से आग की लपट निकल रही थी। एक घंटे में आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया। एफएसओ के मुताबिक निर्माण कार्य में लगी पुकलैंड मशीन अचानक एचओयू (रेलगाड़ी को विद्युत सप्लाई देने वाले हाई टेन्सन लाईन) में टक्कराने से आग लग गयी थी।
Advertisements