अमरोहा : अमरोहा जिले में दूध की डेयरी पर नौकरी करने वाले मुरादाबाद निवासी युवक को महिला ने पहले प्रेमजाल में फंसाया और फिर मुलाकात के बहाने घर बुलाकर अश्लील वीडियो बना ली। वायरल करने की धमकी देते हुए ब्लैकमेल किया। रुपये हड़पने से परेशान युवक ने जहर खाकर जान दे दी। आत्महत्या के तीन महीने बाद पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की है।
मुरादाबाद के मूंढापांडे थाना क्षेत्र के गांव चक कोहनक निवासी किसान छत्रपाल सिंह का बेटा शिवम डिडौली क्षेत्र के गांव में संचालित एक डेयरी पर नौकरी करता था। एफआईआर के मुताबिक इसी गांव में की निवासी एक महिला ने उसे प्रेम जाल में फंसा लिया। इसके बाद शिवम को घर बुलाकर वीडियो व आपत्तिजनक हालत में फोटो खींच लिए। आरोपी महिला वीडियो-फोटो व्हाट्सएप पर भेजते हुए शिवम को जेल भेजने की धमकी दी।
Advertisements