जमशेदपुर: जमशेदपुर में बीते सोमवार को पुलिस को कामयाबी हाथ लगी है जहां छापामारी के दौरान पुलिस ने कदमा रामजन्म नगर के काली मंदिर के पास से घर में विभिन्न स्थानों पर रखे 20 किलो गांजा के साथ एक तस्कर की गिरफ्तार किया है, वहीं गिरफ्त में आया तस्कर का नाम समीर कुमार सिंह को पुलिस ने जेल भेज दिया है. और उसके पास 20 किलो गांजा एक डिजिटल तराजू और एक आईफोन भी गिरफ्तार बरामद किया गया है.
जमशेदपुर एसपी कौशल किशोर ने मामले का उद्यान करते हुए बताया कि कदमा के रामजन्म नगर में एक व्यक्ति अपने घर में भारी मात्रा में गांजा खरीदने एवं बेचने का व्यापार कर रहा था .
इस संबंध में एसएसपी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया , वहीं छापेमारी में जमशेदपुर एसडीओ पारुल सिंह को भी शामिल किया गया, गठित गठित टीम ने कदम के राम जन्म नगर काली मंदिर के पास घर में छापेमारी किया छापेमारी के कर्म में घर में विभिन्न स्थानों में रखा हुआ करीब 20 किलो 900 ग्राम गांजा डिजिटल तराजू और आईफोन जब किया गया गोरतलाब है कि एसपी के नेतृत्व में अवैध शराब को लेकर लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है, इसमें अब तक आचार संहिता लागू होने के बाद 14 कांड में कुल 16 अपराध कर्मियों को गिरफ्तार किया गया है या अभियान लगातार अभी जारी रहेगा..