जमशेदपुर : सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के भुइयांडीह स्थित कल्याण नगर में गुरुवार को एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां एक युवक की धारदार हथियार से मौत हो गई. मृतक की पहचान छवि लोहार के रूप में हुई है. घटना उसके घर के कमरे में हुई, जहां चारों ओर खून फैला हुआ मिला।
इस घटना की सूचना मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया. बताया जाता है कि घटना के वक्त मृतक की पत्नी घर में ही मौजूद थी. उसका दावा है कि छवि लोहार ने आत्महत्या की है, जबकि मृतक के भाई ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उसकी पत्नी का किसी से प्रेम संबंध था. इसी को लेकर इस हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है।
इधर, पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले से जुड़े सभी पहलुओं की सघन जांच में जुट गई है. हालांकि, कमरे की हालत देखकर प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि व्यक्ति पर धारदार हथियार से हमला किया गया है, जिससे उसकी मौत हुई है. बहरहाल आगे पूरा मामला पुलिस की जांच का विषय बना हुआ है।


















