जमशेदपुर : जमशेदपुर से सटे चांडिल थाना अंतर्गत एनएच 33 पर कारोबारी रवि अग्रवाल ने अपनी पत्नी ज्योति अग्रवाल को हत्या करवा दी थी. इस मामले में पुलिस ने रवि अग्रवाल समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. इधर, पुलिस ने मामले में फरार कॉन्ट्रैक्ट किलर विशाल को चाईबासा के मझगांव से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने विशाल के पास से घटना में प्रयुक्त देसी कट्टा भी बरामद कर लिया है. इसकी पुष्टि सरायकेला एसपी मनीष टोप्पो ने की है. बता दे कि बीते दिनों रवि अग्रवाल ने षड्यंत्र के तहत अपनी पत्नी ज्योति अग्रवाल की हत्या करवा दी थी. रवि अग्रवाल ने 16 लाख में हत्या की सुपारी विशाल को दी थी. पुलिस गुरुवार को विशाल को जेल भेजेगी।
Advertisements