जयपुर : राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के पार्थिव शरीर को मेट्रो मास अस्पताल से SMS अस्पताल ले जाया जा रहा है, जहां उनका पोस्टमार्टम किया जाएगा।
राजस्थान में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में चल रहा धरना बुधवार देर रात खत्म हो गया। गोगामेड़ी की पत्नी शीला शेखावत ने जयपुर के मानसरोवर स्थित मेट्रो मास हॉस्पिटल के सामने चल रहे धरने को संबोधित करते हुए यह घोषणा की। उन्होंने कहा- पुलिस ने 72 घंटे के अंदर आरोपियों की गिरफ्तारी का लिखित आश्वासन दिया है।
साथ ही, SHO मनीष, बीट प्रभारी और बीट कॉन्स्टेबल को सस्पेंड किया गया है। गुरुवार को गोगामेड़ी में सुखदेव का अंतिम संस्कार किया जाएगा। इससे पहले रात करीब 8 बजे सुखदेव सिंह की पत्नी ने मांगें पूरी नहीं होने तक धरना जारी रखने का ऐलान किया था। गोगामेड़ी की पत्नी शिला शेखावत ने धरना खत्म करने की की घोषणा, थाना अधिकारी सहित पुलिस कर्मी होंगे सस्पेंड,कल होगा अंतिम संस्कार, आज दिनभर राजपूत समाज का चर्चित चेहरा ओर समाज का कद्दावर नेता बाली विधायक पूर्व ऊर्जा मंत्री पुष्पेंद्र सिंह राणावत राजेन्द्र राठौड़ राजेन्द्र गुड़ा सहित कहि नेता दिन पर रहे थे धरने में सम्मलित रहे।
#WATCH जयपुर: राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के पार्थिव शरीर को मेट्रो मास अस्पताल से SMS अस्पताल ले जाया जा रहा है, जहां उनका पोस्टमार्टम किया जाएगा। pic.twitter.com/519Ts6dmmG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 6, 2023
Advertisements