पटना: रविवार को बिहारी बाबू के नाम से मशहूर शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी सिन्हा ने अपने प्रेमी जाहिर इक़बाल के साथ शादी की। सोनाक्षी सिन्हा की शादी के बाद वेडिंग रिसेप्शन में बॉलीवुड के कई दिग्गज शरीक हुए। सोनाक्षी सिन्हा की शादी के बाद इधर उनके पैतृक शहर पटना में विरोध शुरू हो गया है। सोनाक्षी सिन्हा की शादी के विरोध में पटना में पोस्टर लगा है।
पोस्टर हिंदू शिव भवानी सेना नामक एक संगठन की तरफ से लगाया गया है। पोस्टर में लिखा गया है कि शत्रुघ्न सिन्हा जी शादी के फैसले पर करें पुनर्विचार नहीं तो अपने बेटे लव और कुश और अपने घर रामायण का नाम तुरंत बदल दें इससे हिंदू धर्म का अपमान हो रहा है। वहीं एक अन्य लाइन में लिखा है कि सोनाक्षी सिन्हा को हिंदू शिव भवानी सेना बिहार में घुसने नहीं देगी।
हिंदू शिव भवानी सेना की तरफ से लगाए गए पोस्टर में लिखा गया है कि हिंदू धर्म को कमजोर और नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से सोनाक्षी की शादी मोहब्बत के नाम पर मजहबी साजिश और अवैध धर्मांतरण है। इससे लव जिहाद को बढ़ावा पूरे देश को इस्लामीकरण करने की कोशिश है।