औरैया : यूपी के बरेली में कुछ दिन पहले गूगल मैप की गलती के चलते तीन कार सवारों की जान चली गई। तीनों गूगल मैप देखकर कार से एक शादी समारोह में जा रहे थे। मैप ने कार सवारों को पुल वाला जो रास्ता बताया था वह अधूरा था, लेकिन मैप में पुल पूरा दिखाई दे रहा था। आगे जाकर कार समेत तीनों पुल के नीचे रामगंगा नदी में गिर गए और तीनों की मौत हो गई। इसके बाद इसी तरह का एक और गूगल मैप की गलती से हादसा हुआ। इन हादसों को देखने के बाद औरैया डीएम ने भी सख्ती दिखाई। बरेली हादसे को देखते हुए डीएम अधूरे पुल के आगे दीवार खड़ी करवा दी। साथ ही उस पर यातायात नियमों को भी अंकित कराया जाएगा।
क्या था बरेली में हादसा ?……
गूगल मैप पर रास्ते की गलत सूचना और रामगंगा नदी पर बने निर्माणाधीन पुल पर आगे रास्ता बंद होने का कोई संकेत नहीं होने के कारण एक बड़ा हादसा हो गया, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई। यह पुल बदायूं के समरेर से फरीदपुर को जोड़ने के लिए बनाया गया था, जो 1 साल पहले बाढ़ के कारण टूट गया था। इस पुल के गिरने से रास्ता बंद हो गया था, लेकिन गूगल मैप में पुल पर आवाजाही चालू दिखाई जा रही थी। चालक उसी गूगल मैप के सहारे गाड़ी चला रहा था। जब तक उसे पता चल पाता कि आगे सड़क नहीं है, तब तक बहुत देर हो चुकी थी।