जमशेदपुर : वरीय पुलिस अधीक्षक, पूर्वी सिंहभूम द्वारा पुलिस अधीक्षक, नगर एवं सहायक पुलिस अधीक्षक, नगर के साथ नशाखोरी, अड्डाबाजी, छेड़खानी, सड़क पर अवैध रूप से पार्किंग तथा अन्य अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने एवं पुलिस तथा आम जनता के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने के उद्देश्य से आज बुधवार को जुगसलाई, मानगो सहित शहर के विभिन्न थाना क्षेत्र अन्तर्गत चिन्हित किये गये संवेदनशील स्थानों पर पैदल गश्ती किया गया. इस दौरान एसएसपी कौशल किशोर ने रोड किनारे बेतरकीब तरह से गाड़ी खड़ी करने वालों को चेतावनी दी. साथ ही साथ आमजनमानस से पुलिस को सहयोग करने और भय मुक्त वातावरण का भरोसा दिलाया।
Advertisements