गोरखपुर : भाजपा सांसद और भोजपुरी अभिनेता रवि किशन को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी उनके निजी सचिव शिवम द्विवेदी के फोन पर आई। धमकी देने वाला खुद को बिहार के आरा जिले का अजय कुमार यादव बता रहा है। फोन पर अजय यादव ने गालियां दीं और कहा कि रवि किशन यादव समाज पर टिप्पणी करते हैं, इसलिए उन्हें गोली मार देगा। सचिव ने जवाब दिया कि सांसद ने कभी किसी समुदाय के खिलाफ गलत बात नहीं कही। इससे कॉलर और भड़क गया। उसने कहा, तुम्हारी हर हरकत की खबर है, चार दिन बाद बिहार आओगे तो जान से मार दूंगा। उसने भगवान श्रीराम और राम मंदिर पर भी आपत्तिजनक बातें कहीं। उसने भोजपुरी गायक खेसारी लाल यादव का भी समर्थन किया, जिन्होंने राम मंदिर की जगह अस्पताल बनाने की बात कही थी। धमकी मिलने के बाद निजी सचिव शिवम द्विवेदी गोरखपुर के एसएसपी से मिले और लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में आरोपी की जल्द गिरफ्तारी और सांसद की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की गई है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

रवि किशन ने सोशल मीडिया पर लिखा कि, “मुझे हाल ही में फ़ोन पर अपशब्द कहे गए, मेरी माता जी को लेकर भी अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया। यहां तक कि मुझे जान से मारने की धमकियां दी गईं और प्रभु श्रीराम के प्रति अपमानजनक शब्द कहे गए। यह न केवल मेरे व्यक्तिगत सम्मान पर, बल्कि हमारी आस्था और भारतीय संस्कृति के मूल तत्वों पर भी सीधा प्रहार है। ऐसे कृत्य समाज में नफरत और अराजकता फैलाने की कोशिश हैं, जिनका जवाब लोकतांत्रिक और वैचारिक मजबूती से दिया जाएगा। मैं स्पष्ट कहना चाहता हूं कि न मैं इन धमकियों से डरता हूं, न झुकूंगा।
जनसेवा, राष्ट्रवाद और धर्म के पथ पर चलना मेरे लिए कोई राजनीतिक रणनीति नहीं, बल्कि जीवन का संकल्प है। मैं इस मार्ग पर हर परिस्थिति में अडिग रहूंगा, चाहे इसके लिए मुझे किसी भी कीमत का सामना क्यों न करना पड़े। यह मार्ग कठिन है, पर मुझे इसी में अपना जीवन सार्थक दिखाई देता है। मेरे लिए यह संघर्ष आत्मसम्मान, आस्था और कर्तव्य की रक्षा का प्रतीक है और मैं अंत तक दृढ़ रहूंगा, निष्ठावान रहूंगा।”



