चक्रवाती तूफान रेमल ने सुंदरबन से लेकर पश्चिम बंगाल, बांग्लादेश और असम तक कहर ढहाया और इस दौरान तूफान की रफ्तार 135 किलोमीटर प्रतिघंटा तक रही. आधी रात से पश्चिम बंगाल के कोलकाता समेत तमाम हिस्सों में तेज हवा के साथ जोरदार बारिश हुई. रविवार रात से रेमल के पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के निकटवर्ती तटों पर लैंडफॉल की प्रक्रिया शुरू हुई. इस बीच साइक्लोन रेमल का का एक खतरनाक वीडियो सामने आया है जो यह बता रहा है कि तूफान कितना प्रचंड था।
চট্টগ্রামের উপকূল থেকে ঘূর্ণিঝর রিমালের এক্সক্লুসিভ ফুটেজ#Bangladesh #Chattogram #CycloneRemal pic.twitter.com/mpCvkKUmUS
— The Daily Star (@dailystarnews) May 26, 2024
बांग्लादेश की मीडिया ने साइक्लोन का एक वीडियो जारी किया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो बांग्लादेश के चट्टोग्राम तट का बताया जा रहा है जिसमें साइक्लोन का समंदर के पानी के ऊपर डरावना फॉर्मेशन नजर आ रहा है. समंदर की ऊंची लहरों के बीच तूफान का रौद्र रूप रूप वाला यह वीडियो बता रहा है तूफान कितना भंयकर रहा होगा.हालांकि आजतक इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है कि ये रेमल तूफान का ही है.
Advertisements