झारखंड : चाईबासा में घर के पीछे आंगनबाड़ी केंद्र के पास बेहोशी की हालत में मिली नाबालिग छात्रा को देखते ही घरवालों के होश उड़ गये। उसके कपड़े अस्त-व्यस्त थे। घरवालों को किसी अनहोनी की आशंका हुई। आनन-फानन में उसे जगन्नाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां से बेहतर इलाज के लिए ओडिशा के चम्पुआ अस्पताल रेफर कर दिया गया। लेकिन इलाज के दरम्यान ही उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद उसके शव को आज घरवालों को सौंप दिया गया। नाबालिग की मौत से गुस्साये ग्रामीणों ने उसी गांव के एक युवक की जमकर पिटाई कर दी। बात बिगड़ती देख कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। वहीं जगन्नाथपुर SDPO भी मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत कराया। मामले में चाईबासा के पुलिस कप्तान आशुतोष शेखर ने बताया कि दुष्कर्म के मामले में आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। संबंधित थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस गहराई से तहकीकात कर रही है।
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.
Advertisements