CHAIBASA : पश्चिमी सिंहभूम जिले के बड़ाजामदा ओपी क्षेत्र में नाबालिग छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. घटना 21 जुलाई की है.14 दिनों के बाद नाबालिग के बयान पर थाना में बस्ती निवासी करमू रजक, शनि नायक, चीलपंजी व डोको लागुरी के विरुद्ध प्राथमिकी की गई है. दर्ज मामले में नाबालिग के पिता ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी शौच करने गई थी. उसे अकेली पाकर चारों लोग उसे उठाकर झाड़ी की ओर ले गये थे, जहां पुरानी बंद कंपनी की चारदीवारी के निकट झाड़ी के पास ले जाकर चारों ने बारी-बारी से दुष्कर्म किया था.
मामला दर्ज होते ही पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल कराने के लिए गुरुवार को चाईबासा के सदर अस्पताल में कराया. इधर पुलिस मामला दर्ज होते ही करमू रजक, शनि नायक व डोको लागुरी को गिरफ्तार कर लिया है. चौथा आरोपित फरार है. बताया जाता है कि नाबालिक के साथ दुष्कर्म करने वाले सभी आरोपित शादी-शुदा हैं. उनके बच्चे भी हैं.
