कन्नौज। पति- पत्नी के रिश्तों के बीच में अगर कोई तीसरा आता है तो परिवार रूपी गाड़ी पटरी से उतर जाती है जो भयंकर तबाही मचाती हैं। कुछ ऐसा ही मामला यूपी के कन्नौज जिले में सामने आया। यहां एक युवक ने पत्नी उसके प्रेमी और छह माह की मासूम की हत्या कर डाली। एक साथ तीन मौत से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। यह वारदात कन्नौज के इंदरगढ़ थाना क्षेत्र का है। घटना रात करीब 12 बजे की बताई जा रही है। वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शव को कब्जे में लेकर मेडिकल कॉलेज में रखवाया है।
मिली जानकारी के अनुसार युवक को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था, वह उसे रंगेहाथ पकड़ना चाहता है बुधवार रात उसे मौका मिल गया और उसने तीनों को मौत के घाट उतार दिया।
Advertisements