उत्तर प्रदेश : एंटी करप्शन की टीम ने शहर के तिवारीपुर इलाके के सूरजकुंड उपकेंद्र के पास से रिश्वत लेते बिजली निगम के बिलिंग क्लर्क को गिरफ्तार किया है. एंटी करप्शन टीम ने बिलिंग क्लर्क को 25000 रुपए घूस लेते पकड़ा गया। क्लर्क संदीप नवसृजित सूरजकुंड उपखंड में क्लर्क के पद पर काम करता है. टीम क्लर्क संदीप को गिरफ्तार करने के बाद तिवारीपुर थाने लेकर आई और उसके खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है. बिलिंग क्लर्क संदीप बिजली बिल घटाने को लेकर आरो प्लांट के मालिक से 25000 रुपए ले रहा था. तभी एंटी करप्शन की टीम ने उसे रंगे हाथों 25000 रुपए घूस लेते हुए दबोच लिया. संदीप ने टीम को बताया कि एसडीओ के कहने पर वह रुपए ले रहा था।
वहीं इस मामले में बक्शीपुर खंड के अधिशासी अभियंता अतुल रघुवंशी ने कहा कि एक कर्मचारी के हिरासत में लिए जाने की सूचना मिली है. मामले की जानकारी की जा रही है. अगर पिछले एक महीने की बात की जाए तो यह तीसरी घटना है, जिसमें घूस लेते हुए कर्मचारियों को रंगे हाथ एंटी करप्शन की टीम ने गिरफ्तार किया है।