बिलासपुर। लोखंडी उषा उपवन कॉलोनी में एक सनकी पिता ने बेटी की गर्दन पर हसिए से जानलेवा हमला कर दिया। बचाव में बेटी हाथ आगे ले आई, जिससे उसे चोट आई है। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। लोखंडी उषा उपवन कॉलोनी निवासी मौली ठाकुर अपने पिता व बहन के साथ रहती है।
मां पारिवारिक अनबन के कारण तखतपुर में नाना के घर रहती है। उसके पिता सुरेश सिंह ठाकुर आए दिन दोनों बहनों को बोझ कहते हुए घर से निकलने की बात कहते हैं। इसी बात को लेकर कल फिर से विवाद हुआ। पिता ने रसोई से धारदार हसिया लेकर बेटी मौली के गर्दन पर वार कर दिया। बेटी ने बचाव ने हाथ आगे लाई तो उसे हाथ में चोट लग गई। बेटी की रिपोर्ट पर पुलिस ने पिता के खिलाफ केस दर्ज किया है।
Advertisements