पलामू : जिले के मेदिनीनगर की एक महिला के साथ बिहार के गया के डोभी में सामूहिक दुष्कर्म हुआ है. महिला गया के इलाके में एक मेला में टिकट काटने का काम करती है. घटना के बाद गंभीर हालत में महिला को उसकी सहेली ने पलामू के इलाके में फेंक दिया था. महिला इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल पहुंची थी जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ है.
पुलिस ने पूरे मामले में पीड़िता का फर्द बयान लिया है और एफआईआर दर्ज की है. पीड़ित महिला मेदिनीनगर के रहने वाली एक सहेली के साथ बिहार के गया में मेला में नौकरी के लिए गई थी. सहेली ने ही उसे मेला में टिकट काटने की नौकरी दिलाई थी. घटना के दिन पीड़िता अपने प्रेमी के साथ कमरे में थी. दूसरे कमरे में उसकी सहेली और उसके तीन मित्र शराब का सेवन कर रहे थे. शराब का सेवन करने के बाद सहेली के तीनों मित्रों ने उसके प्रेमी को मारपीट कर भगा दिया और सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.
आरोपियों में मेला में लगे एक झूला का मालिक, जिस घर में पीड़िता रहती थी उसका मकान मालिक और सहेली का एक मित्र शामिल है. पीड़िता ने पुलिस को बताया है कि घटना के बाद उसकी सहेली ने मेदिनीनगर में लाकर छोड़ दिया था. होश में आने के बाद वह अस्पताल में इलाज के लिए गई. पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि पीड़िता का बयान लिया गया है और मामले में एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही.