हाजीपुर। बिहार में शराब माफियाओं का हौसला कुछ ज्यादा ही बढ़ा हुआ है। छापेमारी के लिए गयी पुलिस टीम पर पहले तो माफिया के गुर्गों ने हमला किया और फिर एक जवान का राइफल छिनकर फरार हो गये। मामला वैशाली के महुआ इलाके में शराब माफिया ने लीकर टास्क फोर्स की टीम पर हमला कर दिया। शेरपुर मानिकपुर पंचायत के अख्तियारपुर गांव में एलटीएफ की टीम छापेमारी करने गई थी। लौटने के दौरान ग्रामीणों ने पुलिस की गाड़ी को घेरकर बंधक बना लिया। होमगार्ड के एक जवान से राइफल भी छीन लिया।
इसके बाद पुलिस पर लोगों ने हमला कर दिया। दरअसल हाजीपुर पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि बड़ी मात्रा में यहां शराब छिपा कर रखा गया है। सूचना के आधापर पर छापेमारी के लिए टीम रवाना हुई। टीम में महुआ थानाध्यक्ष भी शामिल थे। पुलिस छापेमारी करने के बाद लौट रही थी, तभी ग्रामीणों के साथ मिलकर शराब माफिया ने पुलिस पर हमला कर दिया।
इस दौरान जान बचाने के लिए पुलिसवाले भागने लगे। भाग रही पुलिस का भीड़ ने रायफल छिन लिया। तत्काल ही जवाबी कार्रवाई करते हुए मौके से मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया। साथ पुलिस का राइफल भी बरामद किया गया।