धनबाद : व्यवसायी दीपक अग्रवाल पर गोली चलने के बाद से व्यवसायियों के आंदोलन को लेकर पुलिस सकते में है, वासेपुर गैंग के सभी सदस्यों का टारगेट में लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है। सोमवार की देर रात पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक गैंग के सदस्यों को विभिन्न इलाका से पकड़ा है, पकड़े गए अपराधियों के पास से पुलिस हथियार बरामद करने की कोशिश में जुटी हैं, फिलहाल दीपक अग्रवाल पर गोली चलानेवाले शख्स पुलिस के हाथ नहीं लगा है।
पुलिस उसे ढूंढ़ रही है। उम्मीद है कि व्यवसायी के बंदी से पूर्व पुलिस प्रिंस खान गैंग के कुछ सदस्यों को सबूत के साथ जेल भेजेगी। इसके लिए पकड़े गए अपराधियों के खिलाफ पुलिस साक्ष्य भी जुटा रही है। मोबाइल काल डिटेल्स में भी पुलिस को कुछ सुराग हाथ लगे हैं। सिटी एसपी, ग्रामीण तथा सभी डीएसपी प्रिंस खान गैंग के सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई में एक साथ जुटे हैं।
गैंग पर नकेल कसने के लिए आधा दर्जन से अधिक पुलिस
टीम काम कर रही है। जिसमें शहर के सभी थाना प्रभारी, इंस्पेक्टर को शामिल किया गया है। उधर झारखंड एटीएस भी तकरीबन छह लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। कुछ संदिग्ध को एटीएस ने पूछताछ के बाद छोड़ा है।
एसएसपी संजीव कुमार ने बताया कि पुलिस अपना काम कर रही है, क्राइम से पूर्व भी कई अपराधियों को पुलिस पहले गिरफ्तार कर जेल भेजी है, क्राइम के बाद भी अपराधी पकड़े गए हैं। गैंग में प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से शामिल लोगों की पहचान की जा रही है। किसी भी सूरत पर अपराधियों को नहीं बक्सा जाएगा।