Garhwa police revealed murder case.गढ़वा पुलिस ने युवती की हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. मामले में पुलिस ने हत्यारोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. युवती की निर्मम हत्या उसके प्रेमी ने ही की थी.
पलामू/गढ़वाः प्रेमिका को अपने प्रेमी पर शादी का दबाव बनाना महंगा पड़ गया. शादी की बात को लेकर दोनों के बीच जोरदार बहस हो गई. इस दौरान प्रेमी को गुस्सा आ गया और उसने प्रेमिका की पत्थर से कूचकर मार डाला. पुलिस ने जब आरोपी को गिरफ्तार किया तो पूरे मामले का खुलासा हुआ है.
19 फरवरी को बरामद हुआ था युवती का क्षत-विक्षत शव
दरअसल, 19 फरवरी को गढ़वा के भंडरिया थाना क्षेत्र के मंजरी गांव में झाड़ियां से एक युवती का क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ था. मृतका की पहचान मंजरी गांव की रहने वाली अमृता कुमारी के रूप में हुई थी. अमृता के पिता ने पूरे मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था.
गढ़वा एसपी ने गठित की थी एसआईटी
एफआईआर दर्ज होने के बाद गढ़वा एसपी दीपक कुमार पांडेय ने मामले में रंका एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआईटी गठित की थी. एसआईटी ने मामले की जांच की और मृतका अमृता के प्रेमी प्रमोद कुमार चौरसिया को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी प्रमोद कुमार चौरसिया पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र के लिद्दकी का रहने वाला है.
क्या हुआ था घटना के दिन, क्यों गुस्सा आया था प्रेमी को
दरअसल अमृता और प्रमोद के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों समय-समय पर एक दूसरे से मिलते भी थे. 19 फरवरी को प्रमोद कुमार चौरसिया अमृता से मिलने के लिए मंजरी गांव गया था. गांव के जंगल में दोनों ने मुलाकात की. इस क्रम में अमृता ने दीपक से शादी करने की बात कही. इसपर दीपक ने शादी करने से इनकार कर दिया. जिसके बाद दोनों के बीच बहस शुरू हो गई थी. इस बहस के बाद दीपक ने अमृता के सिर पर पत्थर से वार कर दिया. बाद में दीपक ने अमृता को पत्थर से कूचकर मार डाला. जानकारी के अनुसार अमृता अलग जाति की थी. इस कारण दीपक उससे शादी नहीं करना चाहता था.
जिस पत्थर से युवती का सिर कूचा गया उसे पुलिस ने किया बरामद
जिस पत्थर से अमृता के सिर को कूचा गया था उसे पुलिस ने बरामद कर लिया है. गढ़वा एसपी दीपक कुमार पांडेय ने बताया पुलिस ने आरोपी प्रमोद चौरसिया को गिरफ्तार कर लिया है. प्रेम प्रसंग में हत्याकांड को अंजाम दिया गया था।