धनबाद : धनबाद पुलिस ने सरायढेला थाना क्षेत्र के तपोवन कॉलोनी में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए साइबर अपराधियों के गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने किराए के मकान में चल रहे इस गिरोह को गुप्त सूचना के आधार पर छापा मारकर पकड़ा। इस ऑपरेशन में चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें से एक धनबाद का निवासी है, जबकि अन्य तीन आरोपी बिहार से हैं। पुलिस को सूचना मिली थी कि तपोवन कॉलोनी में एक किराए के मकान से अवैध साइबर गतिविधियां संचालित हो रही हैं।इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मोबाइल नंबरों की ट्रैकिंग शुरू की और अपराधियों की लोकेशन का पता लगाया। लोकेशन की पुष्टि के बाद योजनाबद्ध तरीके से छापेमारी की गई, जिसमें चार अपराधियों को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि यह गिरोह पिछले एक महीने से इस मकान में रहकर साइबर अपराध को अंजाम दे रहा था। गिरोह फर्जी कॉल, ऑनलाइन ठगी, और डेटा हैकिंग जैसी आपराधिक गतिविधियों में लिप्त था।
ये लोग मासूम लोगों को फंसाकर उनकी व्यक्तिगत जानकारी और बैंक डिटेल्स चुराते थे, जिससे बड़ी धनराशि की ठगी की जाती है। धनबाद पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए न केवल अपराधियों को पकड़ा, बल्कि साइबर अपराधियों के एक बड़े नेटवर्क का भी पर्दाफाश किया। पुलिस अब गिरोह के अन्य सदस्यों और इनके संपर्कों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है। इस कार्रवाई से क्षेत्र में साइबर अपराध पर रोक लगाने की उम्मीद बढ़ी है।