धनबाद के जोगता थाना क्षेत्र के 11 नम्बर हरिजन बस्ती में अचानक जमीन फट गया और उससे आग की लपटें अचानक से बाहर निकलने लगी. पूरे इलाके की तापमान से बदलाव हो गया….
DHANBAD : जोगता थाना क्षेत्र के 11 नम्बर हरिजन बस्ती में सोमवार की अहले सुबह दिल को दहला देने वाली घटना सामने आई. जब बस्ती के समीप अचानक जमीन फट गया और उससे आग की लपटें अचानक से बाहर निकलने लगी. पूरे इलाके की तापमान से बदलाव हो गया. जिसके बाद लोग गर्मी से परेशान हो गये और अपने घरों से बाहर निकल गये. इस दौरान पूरी बस्ती में अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया. सुबह की धुंध में भी लोगों को दिन का नजारा दिखाई देने लगा।
वहीं, भू -धंसान से निकली रही जहरीली गैस के कारण लोगों को सांस लेने में भी दिक्कत होने लगी. किसी को कुछ समझ मे नहीं आ रहा था कि करे तो करे. सभी लोग सुरक्षित स्थान की तलाश में इधर उधर भाग रहे थे. जब सुबह की किरणें बाहर आयी तो लोगों ने देखा की बस्ती के समीप भू-धंसान हुई, जिससे आग की तेज लपटे निकल रहा है. जमीन से भारी मात्रा में गैस रिसाव हो रहा है. आनन-फानन मे लोगों ने इसकी सूचना बीसीसीएल प्रबंधन को दिया. हालांकि सूचना के बाद भी खबर लिखने तक कंपनी का कोई अधिकारी घटनास्थल का जायजा लेने नही पहुंचे थे. जिससे लोगों में आक्रोश है.।