धनबाद : धनबाद पुलिस ने प्रिंस खान के पांच गुर्गों को दबोचा है। यह जानकारी शुक्रवार को वरीय पुलिस अधीक्षक के कार्यालय सभागार में एसएसपी एचपी जनार्दन ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि एक बड़े ऑर्गेनाइज्ड क्राइम सिंडिकेट का पर्दाफाश किया है, जिसमें पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। एसएसपी ने बताया कि ये बदमाश पिछले दो महीनों में तीन बड़े आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। एसएसपी ने बताया कि तीन जगह पर लगातार छापेमारी की गई जिसमें गिरफ्तार बदमाशों के नाम राजेश कुमार, अजय कुमार सिंह, सागर कुमार बाला, गणेश गुप्ता और प्रियेश कुमार हैं। पुलिस ने इनके पास से तीन बंदूक भी बरामद की हैं।
Advertisements