धनबाद : गोल्फ मैदान में झामुमो के 53वें स्थापना दिवस समारोह मनाया गया. यहां सीएम हेमंत सोरेन ने जनता को संबोधित किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले दिनों कोयला मंत्री रांची आये थे।
उनसे झारखंड सरकार ने साफ कहा कि झारखंड में चल रही कोयला खदानों की जमीन के बदले उतना ही मुआवजा देना होगा, जो राज्य सरकार तय करेगी. अगर यह सौदा मंजूर नहीं है, तो केंद्र सरकार कोयला खदानों को बंद कर दे।
सीएम हेमंत ने क्या कहा
सीएम ने कहा है कि केंद्र सरकार से कोयला रॉयल्टी मद में बकाया राशि की वसूली के लिए कानूनी लड़ाई लड़ेंगे. अपने हक के लिए जरूरत पड़ी, तो खदान भी बंद करायेंगे। उन्होंने कहा कि कोयला रोक देंगे, तो पूरा देश अंधकार में डूब जायेगा. उन्होंने कहा कि झारखंड में प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) और अंचल अधिकारी (सीओ) के कार्यालय बिचौलियों के अड्डा बन गये हैं।
खासकर अंचल कार्यालयों में जमीन दलाल सक्रिय हैं. सरकार की इस पर पैनी नजर है. जल्द ही कुछ भ्रष्ट अंचल अधिकारियों को बर्खास्त किया जायेगा।