धनबाद : बलियापुर क्षेत्र के हीरक रोड स्थित ढोखरा कहालडीह के पास स्कूटी सवार सवार को पीछे से अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मारने से टाटा सिजुआ के भेलाटांड़ निवासी JLKM नेता 32 वर्षीय दीपक महतो गंभीर रूप से घायल हो गया. घायलवस्था में दीपक को अस्पताल ले जाने के क्रम में वह दम तोड़ दिया. जानकारी के अनुसार वह अपना स्कूटी JH10DJ1171 से बैलगड़ीया अपने रिश्तेदार यहां जा रहे थे. पलानी स्थित केरोसिन डिपो के पास दीपक के स्कूटी को पीछे से किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, घटना इतना जोरदार था कि वह स्कूटी से उछलकर एक पेड़ के पास जा गिरे. गंभीर रूप से घायल हो गए. बेहोशी हालत में उसे धनबाद इलाज हेतु ले जाया गया है.
स्थानीय लोगों ने घायलवस्था में पहले SNMMCH, फिर जलान अस्पताल, फिर असर्फी अस्पताल, उसके बाद SJAS सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल लाया गया, तब तक बहुत देर हो चुका था, घटना होने के बाद वह घटनास्थल पर काफी देर तक पड़ा रहा. पत्नी का एग्जाम तैयारी करवाने के लिए दीपक महतो वर्तमान समय में सरायढेला में एक किराए के मकान में रहता था. दीपक एक सामाजिक कार्यकर्ता के साथ झारखंडी संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए करम महोत्सव का भी आयोजन करते थे.
घटना की सूचना पर देर रात डुमरी विधायक जयराम महतो अस्पताल पहुंचे और परिजनों से मुलाक़ात कर पूरी घटना की जानकारी ली, घटना को दुखद बताया. उन्होंने ने कहा दीपक का आकस्मिक मृत्यु से समाज के साथ JLKM के लिए अपूरणीय क्षति बताते हुए गहरा शोक व्यक्त किया. घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है. दीपक अपने पीछे मां-पिता, भाई, पत्नी और एक बेटी को पीछे छोड़ चला गया.
इधर JLKM ने घटना को साजिश बताया है, दीपक सामाजिक कार्यकर्ता था. वह नगर निगम चुनाव का तैयारी कर रहा था. बलियापुर पुलिस से घटना की उच्च स्तरीय जांच का मांग कर रहे हैं.घटना को लेकर बलियापुर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है…
